Earthquake: ताइवान में डोली धरती, हुलिएन शहर के पास महसूस किए गए तेज झटके

Taiwan Earthquake: ताइवान में मंगलवार (11 जून) को हुलिएन शहर से 71 किलोमीटर दक्षिण में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह क्षेत्र ताइवान के पूर्वी हिस्से में स्थित है, जो अपेक्षाकृत कम जनसंख्या वाला है, जबकि द्वीप का पश्चिमी हिस्सा अधिक घनी आबादी वाला है।
राजधानी ताइपे में भी महसूस हुआ झटका
भूकंप के झटके ताइवान की राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए, जहां करीब एक मिनट तक धरती हिलती रही। हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर सामने नहीं आई है।
⚠Preliminary info: #earthquake (#地震) about 70 km S of #Hualian (#Taiwan) 2 min ago (local time 19:00:28)❗MAGNITUDE NOT AVAILABLE YET❗Updates at:
— EMSC (@LastQuake) June 11, 2025
📱https://t.co/QMSpuj6Z2H
🌐https://t.co/AXvOM7I4Th
🖥https://t.co/wPtMW5ND1t pic.twitter.com/lFbytJgEvN
अक्सर भूकंप की चपेट में रहता है ताइवान
ताइवान एक भूकंप-प्रवण क्षेत्र में स्थित है और यहां ऐसे झटके आना आम बात है। लेकिन हुलिएन जैसे अपेक्षाकृत शांत इलाकों में आने वाला तेज भूकंप लोगों को सतर्क कर देता है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा जांच और अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल ताइवान के हुलिएन में आए इस भूकंप से कोई बड़ी क्षति की खबर नहीं है, लेकिन झटकों की तीव्रता और राजधानी तक उनका असर पहुंचना, भविष्य की तैयारियों की याद दिलाता है। सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।