Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, ताइपे तक हिले भवन; वीडियो वायरल

Taiwan earthquake
X

भूकंप रिप्रेजेंटेटिव इमेज

ताइवान में शनिवार देर रात 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। यिलान काउंटी के पास केंद्रित इस भूकंप के झटके ताइपे तक महसूस किए गए। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जानहानि की खबर नहीं है। पूरी जानकारी पढ़ें।

ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन (CWA) के अनुसार शनिवार (27 दिसंबर 2025) देर रात देश के उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र में एक शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र यिलान काउंटी से करीब 32 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित था। भूकंप की गहराई लगभग 73 किलोमीटर बताई गई है।

तेज झटकों का असर राजधानी ताइपे समेत आसपास के कई इलाकों में महसूस किया गया। देर रात आए झटकों से इमारतें हिलने लगीं, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला।

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जानहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में स्थिति की समीक्षा की जा रही है और राहत-बचाव दल अलर्ट मोड पर हैं।


गौरतलब है कि ताइवान भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि यह दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है। यही कारण है कि यहां बार-बार भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की जान गई थी, जबकि 1999 के 7.3 तीव्रता वाले भूकंप ने 2,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story