Bondi terrorist attack: यहूदियों पर आतंकी हमला, 12 की मौत; नेतन्याहू का दावा- ऑस्ट्रेलियाई PM को पहले ही किया था आगाह

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर यहूदियों को निशाना बनाकर की गई फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई।
Australia Bondi Beach Firing: सिडनी के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार शाम हनुक्का पर्व की शुरुआत के मौके पर एक भयावह आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया। पहली शाम के धार्मिक आयोजन के दौरान हुए इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 से अधिक लोग घायल हैं।
यह घटना आर्चर पार्क इलाके में हुई, जहां चबाड संगठन की ओर से ‘चानुका बाय द सी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस आयोजन में यहूदी समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।
ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों ने इसे यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया सुनियोजित आतंकी हमला बताया है। पुलिस के मुताबिक, दो हमलावरों ने लंबी बंदूकों से अंधाधुंध गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस एक तीसरे संदिग्ध की संभावित भूमिका की भी जांच कर रही है।
इस हमले में जिन लोगों की जान गई है, उनमें एक इजराइली नागरिक और चबाड ऑफ बॉन्डी के सहायक रब्बी एली श्लैंगर भी शामिल हैं। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें हमलावरों को एक पैदल पुल से नीचे भीड़ पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में एक साहसी राहगीर की बहादुरी भी सामने आई है, जिसने पीछे से एक हमलावर को पकड़कर निहत्था कर दिया और कई लोगों की जान बचाई।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस हमले को “यहूदी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर लक्षित कायराना आतंकी हमला” बताया और इसे “घृणित यहूदी-विरोधी आतंकवाद” करार दिया। उन्होंने कहा कि हनुक्का का पहला दिन खुशी और उत्सव का प्रतीक होता है, लेकिन यह घटना देश के दिल पर गहरी चोट है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देश में बढ़ते यहूदी-विरोधी माहौल को लेकर आगाह किया था।
Being locked in a restaurant in Bondi was scary .. Now home safe .. but thanks so much to the emergency services and the guy who confronted the terrorist .. thoughts with all who have been affected .. xxx
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 14, 2025
इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी इस हमले के समय घटनास्थल के पास मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि वह पास के एक रेस्तरां में फंसे हुए थे और हालात बेहद डरावने थे। उन्होंने इमरजेंसी स्टाफ और उस नागरिक का आभार जताया, जिसने हमलावर को रोकने में साहस दिखाया।
पुलिस ने एक हमलावर की पहचान 24 वर्षीय नावीद अकरम के रूप में की है, जो सिडनी के बोनिरिग इलाके का रहने वाला था। वह पेशे से राजमिस्त्री था और हाल ही में बेरोजगार हुआ था। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की है और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
यह हमला ऑस्ट्रेलिया में हाल के वर्षों के सबसे घातक आतंकी हमलों में गिना जा रहा है। घटना के बाद यहूदी समुदाय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने लोगों से निर्देशों को पालन करने की अपील की
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से एक को मौके पर ही गोली मार दी गई, जबकि दूसरे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
A video of innocent bystanders running from gunfire in Bondi, Sydney, Australia.
— Malachi Brogden Hearne 🇦🇺 (@MalachiAUS) December 14, 2025
Watch this video and tell me immigration has been a success.
Watch this video and tell me we need more immigrants.
Watch this video and tell me we don't need deportations.
Anyone who still… pic.twitter.com/oVGsUdHbZb
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी जनता से पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने को कहा है।

भारत समेत कई देशों में अलर्ट
सिडनी फायरिंग की घटना के बाद दुनिया के कई देशों में अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर उन देशों में, जहां यहूदी समुदाय की मौजूदगी है। भारत में भी एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
