Bondi terrorist attack: यहूदियों पर आतंकी हमला, 12 की मौत; नेतन्याहू का दावा- ऑस्ट्रेलियाई PM को पहले ही किया था आगाह

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर यहूदियों को निशाना बनाकर की गई फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई।
Australia Bondi Beach Firing: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार (14 दिसंबर) शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब हजारों लोगों की मौजूदगी के बीच अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के वक्त बीच पर करीब 2000 लोग मौजूद थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बॉन्डी इलाके में एक के बाद एक करीब 50 गोलियों की आवाज सुनी गई। कैंपबेल परेड के पास कई लोगों को जमीन पर गिरा हुआ देखा गया। फायरिंग के बाद बड़ी संख्या में लोग जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते नजर आए। मौके पर तुरंत भारी पुलिस बल तैनात किया गया और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने लोगों से निर्देशों को पालन करने की अपील की
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से एक को मौके पर ही गोली मार दी गई, जबकि दूसरे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
A video of innocent bystanders running from gunfire in Bondi, Sydney, Australia.
— Malachi Brogden Hearne 🇦🇺 (@MalachiAUS) December 14, 2025
Watch this video and tell me immigration has been a success.
Watch this video and tell me we need more immigrants.
Watch this video and tell me we don't need deportations.
Anyone who still… pic.twitter.com/oVGsUdHbZb
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी जनता से पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने को कहा है।

यहूदी समुदाय को बनाया गया निशाना
ऑस्ट्रेलियन ज्यूरी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सह मुख्य कार्यकारी एलेक्स रिवचिन ने स्काई न्यूज से बातचीत में कहा कि बॉन्डी बीच पर हर साल हनुक्का का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में यहूदी परिवार शामिल होते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह हमला यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया हो सकता है। यह घटना हनुक्का की पहली रात को हुई, जब कार्यक्रम में बच्चे और परिवार बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं।
घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
Islam has declared war against Christianity and Judaism.
— The Voice Of Truth 🙌 (@thevoicetruth1) December 14, 2025
Terrorist attacks not only at Christmas markets.
🚨BREAKING!!
MASS SHOOTING DURING HANNUKAH CELEBRATION AT BONDY BEACH, SYDNEY, AUSTRALIA pic.twitter.com/RxdDW0Kh3V
भारत समेत कई देशों में अलर्ट
सिडनी फायरिंग की घटना के बाद दुनिया के कई देशों में अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर उन देशों में, जहां यहूदी समुदाय की मौजूदगी है। भारत में भी एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
