Ranil Wickremesinghe: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बुरे फंसे, CID ने किया गिरफ्तार

विदेश यात्रा फ्रॉड: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार
Ranil Wickremesinghe Sri Lankan Update: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपराधिक जाँच विभाग (सीआईडी) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को उन्हें हिरासत में लिया था। आरोप है कि विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति रहते एक निजी विदेश यात्रा के दौरान बिलों का भुगतान सरकारी खजाने से किया था।
पुलिस के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (76) ने सितंबर 2023 में अपनी पत्नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए इंग्लैंड यात्रा पर गए थे। ब्रिटिश विश्वविद्यालय की इस यात्रा में विक्रमसिंघे ने सरकारी धन का उपयोग किया था।
कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश
समाचार एजेंसी एएफपी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि रानिल विक्रमसिंघे को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है। निजी उद्देश्यों के लिए सरकारी संसाधनों के उपयोग के इस मामले में विक्रमसिंघे के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है।
विक्रमसिंघे के खिलाफ मामला
विक्रमसिंघे 2023 में हवाना से लौटते समय लंदन में रुके थे, जहाँ उन्होंने जी-77 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उन्होंने और उनकी पत्नी ने वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय के एक समारोह में भाग लिया।
विक्रमसिंघे ने आरोरों को निराधार बताया है। कहा, उनकी पत्नी की यात्रा का खर्च पत्नी ने ही उठाया था। सरकारी धन का इस्तेमाल इसमें नहीं किया गया। लेकिन सीआईडी ने दावा किया कि विक्रमसिंघे की निजी यात्रा के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स का भुगतान सरकारी मद से किया गया है।
रानिल विक्रमसिंघे कौन हैं?
विक्रमसिंघे जुलाई 2022 में गोटाबाया राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने। कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के विरोध में महीनों तक चले प्रदर्शनों के बाद राजपक्षे ने पद छोड़ दिया था। 2022 में उन्हें देश के अब तक के सबसे बुरे वित्तीय संकट के बाद अर्थव्यवस्था को स्थिर करने का श्रेय दिया जाता है। विक्रमसिंघे सितंबर में अपनी पुनः चुनावी बोली हार गए थे।
