Spain train accident: कुछ सेकंड में उजड़ गई 21 जिंदगियां, हाई-स्पीड ट्रेन हादसे से कांपा स्पेन

Spain Cordoba train accident
X

स्पेन में भीषण रेल हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई।

स्पेन के कॉर्डोबा के पास बड़ा रेल हादसा सामने आया है। हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतरकर सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से भिड़ गई। हादसे में 21 लोगों की मौत और 73 यात्री घायल हुए हैं। वीडियो सामने आए हैं, जांच जारी।

Spain train accident: स्पेन के दक्षिणी इलाके में रविवार शाम एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। कॉर्डोबा के पास एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से जा टकराई। इस दर्दनाक टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 73 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

कहां और कैसे हुआ हादसा?

रेल ऑपरेटर ADIF के मुताबिक, शाम करीब 7:45 बजे (स्थानीय समय) मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन का पिछला हिस्सा अचानक पटरी से फिसल गया। ट्रेन संतुलन खो बैठी और विपरीत दिशा की पटरी पर जाकर मैड्रिड से हुलेवा जा रही दूसरी ट्रेन से भिड़ गई। पहली ट्रेन में करीब 300 यात्री, जबकि दूसरी ट्रेन में लगभग 200 लोग सवार थे।

मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने आधी रात के बाद हादसे में 21 मौतों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सभी जीवित यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन कुछ मामलों की अभी पहचान बाकी है, ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

कैसे हुआ हुआ हादसा?

परिवहन मंत्री ने हादसे को 'बेहद असामान्य' बताया। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना उस ट्रैक पर हुई है जिसे मई महीने में ही रिनोवेट किया गया था और वह हिस्सा पूरी तरह समतल था। चौंकाने वाली बात यह भी है कि पटरी से उतरी ट्रेन चार साल से भी कम पुरानी थी। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने में करीब एक महीने का समय लग सकता है।

कौन-कौन सी ट्रेनें थीं शामिल?

  • पटरी से उतरी ट्रेन: Iryo (निजी कंपनी)
  • टक्कर झेलने वाली ट्रेन: Renfe (स्पेन की सरकारी रेल कंपनी)

जानकारी के मुताबिक, पहली ट्रेन का पिछला हिस्सा दूसरी ट्रेन के अगले हिस्से से टकराया, जिससे Renfe ट्रेन के पहले दो डिब्बे पटरी से उतरकर करीब 4 मीटर नीचे जा गिरे।

73 घायल

अंडालूसिया के स्वास्थ्य प्रमुख एंटोनियो सैंज ने बताया कि हादसे में घायल 73 यात्रियों को आसपास के 6 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके से सामने आए डरावने वीडियो

घटना के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बे टेढ़े होकर लटके हुए हैं। कुछ यात्री खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलते नजर आए। RTVE के पत्रकार सल्वाडोर जिमेनेज, जो खुद ट्रेन में सवार थे, ने बताया कि हादसे के वक्त ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो।

रेस्क्यू ऑपरेशन और मुश्किल हालात

कॉर्डोबा के फायर चीफ के अनुसार, कम से कम चार डिब्बे पूरी तरह पटरी से उतर चुके थे। हादसे की जगह दुर्गम इलाके में होने के कारण राहत-बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। स्थानीय लोग कंबल और पानी लेकर मौके पर पहुंचे, जबकि सेना की आपात इकाइयों और रेड क्रॉस को भी तैनात किया गया।

यूरोप से संवेदनाएं

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर गहरा दुख जताया और कहा कि स्पेन इस मुश्किल घड़ी में उनके विचारों में है।

रेल सेवाएं प्रभावित

ADIF ने बताया कि मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच चलने वाली ट्रेन सेवाएं सोमवार को स्थगित रहेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story