earthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप- सुनामी चेतावनी जारी, तटीय इलाकों में हाई अलर्ट

Southern Philippines earthquake Mindanao hits 7.6 magnitude earthquake
X

फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप

फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप के दावाओ ओरिएंटल तट के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। PHIVOLCS ने सुनामी चेतावनी जारी की है। तटीय इलाकों में हाई अलर्ट, राहत अभियान जारी।

फिलीपींस के मिंडानाओ (Mindanao) क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.6 दर्ज की गई। फिलीपींस वोल्केनोलॉजी और सिस्मोलॉजी संस्थान (PHIVOLCS) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र दावाओ ओरिएंटल (Davao Oriental) प्रांत के तट से लगभग 62 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित था।

भूकंप का केंद्र मनाय (Manay) शहर के दक्षिण-पूर्व में 07.09°N, 127.09°E निर्देशांक पर था और इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर बताई गई है। इस क्षेत्र को “रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire)” कहा जाता है, जहाँ टेक्टॉनिक प्लेटों की गतिविधियाँ बहुत तेज़ रहती हैं।

सुनामी चेतावनी जारी

भूकंप के तुरंत बाद PHIVOLCS ने सुनामी चेतावनी जारी कर दी। एजेंसी ने बताया कि फिलीपींस के मध्य और दक्षिणी तटीय इलाकों में 1 से 3 मीटर ऊँची लहरें उठ सकती हैं। इसके अलावा इंडोनेशिया और पलाऊ (Palau) के कुछ तटीय क्षेत्रों में भी 1 मीटर तक ऊँची लहरें उठने की संभावना जताई गई है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने भी भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में संभावित खतरे की पुष्टि की है।

स्थानीय प्रशासन की तैयारी

दावाओ ओरिएंटल की स्थानीय सरकार ने तटीय इलाकों के निवासियों को ऊँचे स्थानों या आंतरिक क्षेत्रों में जाने की सलाह दी है। दावाओ सिटी (Davao City) में स्थित Southern Philippines Medical Center (SPMC) के मरीजों और स्टाफ को

सावधानी के तौर पर अस्पताल भवन से बाहर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया। कुछ मरीजों को IV ड्रिप्स के साथ बाहर शिफ्ट किया गया।

आफ्टरशॉक और नुकसान की आशंका

PHIVOLCS ने चेतावनी दी है कि इस भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स महसूस किए जा सकते हैं। मिंडानाओ क्षेत्र पहले भी कई बार भूकंपों का केंद्र रह चुका है। हाल ही में 30 सितंबर को सेबू (Cebu) द्वीप पर आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में 72 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

फिलीपींस का भूकंप इतिहास

फिलीपींस “Pacific Ring of Fire” क्षेत्र में स्थित है, जहां भूकंप और ज्वालामुखीय की घटनाएं बार-बार होती हैं। यह दो हफ्तों में तीसरा बड़ा भूकंप है।

इससे पहले 7 अक्टूबर 2025 को 80 किलोमीटर गहराई में एक मध्यम भूकंप आया था।

30 सितंबर 2025 को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने सेबू (Cebu) और आसपास के इलाकों में तबाही मचाई थी, जिसमें 72 लोगों की मौत, 300 से अधिक घायल, और 1.7 लाख लोग प्रभावित हुए थे।

उस दिन 600 से अधिक आफ्टरशॉक दर्ज किए गए थे।

सरकार की अपील

फिलीपींस सरकार ने नागरिकों से शांत रहने, आधिकारिक सूचनाओं का पालन करने और सोशल मीडिया अफवाहों से बचने की अपील की है। स्थानीय रेडियो चैनलों और PHIVOLCS की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story