SCO Summit 2025: मोदी-पुतिन की मुलाकात से लेकर चीन से रिश्तों में नई शुरुआत तक , समिट की 10 बड़ी बातें

SCO Summit 2025: दुनिया के कई देशों के नेता एक मंच पर।
SCO Summit 2025: चीन के तियानजिन शहर में 25वां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट का आज यानी 1 सितंबर को सफल समापन हुआ। समिट में पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इस समिट में आतंकवाद, भारत-रूस साझेदारी और भारत-चीन रिश्तों में नई शुरुआत जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ''चीन की एक सफल यात्रा का समापन, जहाँ मैंने एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विभिन्न विश्व नेताओं से बातचीत की। साथ ही, प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख पर भी जोर दिया। इस शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीनी सरकार और जनता का आभार।''
Concluding a productive visit to China, where I attended the SCO Summit and interacted with various world leaders. Also emphasised India’s stand on key global issues. Thankful to President Xi Jinping, the Chinese government and people for the successful organisation of this…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
आइए इस समिट की 10 बड़ी बातों पर एक नजर डालते हैं।
1. मोदी-पुतिन की मुलाकात
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने समिट के दौरान गर्मजोशी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। मोदी ने दिसंबर में होने वाले भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन को न्योता भी दिया।
Had an excellent meeting with President Putin on the sidelines of the SCO Summit in Tianjin. Discussed ways to deepen bilateral cooperation in all sectors, including trade, fertilisers, space, security and culture. We exchanged views on regional and global developments, including… pic.twitter.com/DhTyqOysbf
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
3. आतंकवाद पर पीएम मोदी का सख्त संदेश
समिट के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने आतंकवाद को 'मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा' बताया। उन्होंने दोहरे मापदंडों को खारिज करने और आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त न करने की अपील की।
Sharing my remarks during the SCO Summit in Tianjin. https://t.co/nfrigReW8M
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
4. 7 साल बाद मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 2018 के बाद पहली बार सीधी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने सीमा विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने और आपसी सम्मान बनाए रखने पर जोर दिया।
Sharing my remarks during meeting with President Xi Jinping. https://t.co/pw1OAMBWdc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
5. LAC पर तनाव घटाने पर सहमति
मोदी ने कहा कि भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों ने सीमा पर तनाव को संभालने के उपायों पर सहमति बनाई है। पिछले साल कज़ान समिट के बाद से कई जगहों पर सैनिकों की वापसी भी हुई है।
Had a fruitful meeting with President Xi Jinping in Tianjin on the sidelines of the SCO Summit. We reviewed the positive momentum in India-China relations since our last meeting in Kazan. We agreed on the importance of maintaining peace and tranquility in border areas and… pic.twitter.com/HBYS5lhe9d
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
6. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू
मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा। इसे भारत-चीन रिश्तों में विश्वास बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।
7. भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू
दोनों देशों ने सीधे हवाई उड़ानें फिर से शुरू करने पर भी सहमति जताई है। इससे कारोबार, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।
8. बहुपक्षीय सहयोग पर जोर
मोदी और शी दोनों ने बहुपक्षीय सहयोग की अहमियत पर जोर दिया। मोदी ने SCO को क्षेत्रीय शांति और विकास का मंच बताया, वहीं शी ने 100 विकास परियोजनाओं की घोषणा की।
9. भारत की विकास यात्रा में भागीदारी का निमंत्रण
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 'Reform, Perform, Transform' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है और दुनिया को भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनने का न्योता दिया।
10. रूस-यूक्रेन युद्ध पर शांति की अपील
पीएम मोदी और पुतिन ने निजी बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि भारत हमेशा शांति और स्थिरता का समर्थन करेगा।
