Modi Putin Meeting: मोदी-पुतिन के बीच बैठक खत्म, व्यापार, सुरक्षा, यूक्रेन युद्ध सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

Modi-Putin Meeting
Modi Putin Meeting SCO Summit 2025: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय बैठक सोमवार (1 सितंबर) को चीन के तियानजिन में खत्म हो गई। इस बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध, रूस-इंडिया रेलेशन सहित कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई।
आतंकवाद पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश
SCO समिट के प्लेनरी सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा, "आतंकवाद किसी एक देश की सुरक्षा का ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए चुनौती है। कोई भी देश, समाज या नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं मान सकता। इसलिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर हमेशा जोर दिया है।"
मोदी के इस बयान को खास अहमियत मिली क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी उसी समय बैठक में मौजूद थे।
पहलगाम हमले पर निंदा, भारत की बड़ी जीत
बैठक के दौरान SCO देशों ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस हमले के "मास्टरमाइंड, आयोजकों और प्रायोजकों को सजा मिलनी चाहिए।" इसे भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।
Modi Putin Meeting Live: मोदी-पुतिन मीटिंग का वीडियो यहां देखें
Sharing my remarks during meeting with President Putin. https://t.co/PADOdRjsBs
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग विजिट करें।
Live Updates
- 1 Sept 2025 1:10 PM
PM Modi On Meeting With Putin: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ''तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उपायों पर चर्चा हुई। हमने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान सहित क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है।''
Had an excellent meeting with President Putin on the sidelines of the SCO Summit in Tianjin. Discussed ways to deepen bilateral cooperation in all sectors, including trade, fertilisers, space, security and culture. We exchanged views on regional and global developments, including… pic.twitter.com/DhTyqOysbf
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025 - 1 Sept 2025 12:49 PM
Modi Putin Meeting Live: चीन के तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। हम शांति के लिए हाल के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि सभी पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे। संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा। यह पूरी मानवता का आह्वान है।"
#WATCH | During his bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "...We have been continuously discussing the ongoing conflict in Ukraine. We welcome all the recent efforts for peace. We hope that all parties will… pic.twitter.com/QhTR2t2X2U
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - 1 Sept 2025 12:48 PM
Modi Putin Meeting Live: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने कहा, "भारत और रूस हमेशा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। हमारा घनिष्ठ सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है।"
#WATCH | During his bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "... India and Russia have always stood shoulder to shoulder even in the most difficult situations. Our close cooperation is important not only for… pic.twitter.com/bMUfgFwmrF
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - 1 Sept 2025 12:43 PM
Modi Putin Meeting Live: प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। एससीओ ग्लोबल साउथ और पूर्व के देशों को एकजुट करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। 21 दिसंबर, 2025 को भारत-रूस संबंधों के 'विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक पहुंचने की 15वीं वर्षगांठ है। हमारे बीच बहुआयामी संबंध हैं। आज की बैठक से भारत-रूस संबंधों को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।"
#WATCH | Tianjin, China | During his bilateral meeting with PM Modi, Russian President Vladimir Putin says, "I am feeling very happy after meeting you...SCO provides a platform to unite the countries of the Global South and East...December 21, 2025, marks the 15th anniversary of… pic.twitter.com/b7T07O2cL0
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - 1 Sept 2025 12:32 PM
Modi Putin Meeting Live: चीन के तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है। हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला। हम लगातार संपर्क में रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं। 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है।"
#WATCH | During his bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "I always feel that meeting you has been a memorable experience. We get an opportunity to exchange information on many things. We have been in… pic.twitter.com/fYncjYCyUW
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - 1 Sept 2025 12:31 PM
Modi Putin Meeting Live: SCO समिट के बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। दोनों नेताओं के बीच व्यापार सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी।
