'पाकिस्तान घर जैसा': सैम पित्रोदा के बयान से सियासी घमासान; बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

सैम पित्रोदा के बयान पर घिरी कांग्रेस, पाकिस्तान को बताया घर जैसा
Sam Pitroda Controversy: ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल को घर जैसा बताया है। कहा, वहां के लोग भी हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी भाषा बोलते हैं और हमारी संस्कृति से जुड़े हैं। बीजेपी ने इस पर सवाल उठाए हैं।
सैम पित्रोदा ने कहा, मैं पाकिस्तान गया हूँ और वहाँ मुझे घर जैसा लगा। बांग्लादेश और नेपाल में भी घर जैसा महसूस हुआ। वहां के लोग मेरे जैसे दिखते हैं, मेरी तरह बात करते हैं। मेरे गाने सुनते हैं और मेरा खाना खाते हैं। हमें शांति और सद्भाव से रहना सीखना होगा।
Watch: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s appeal for Gen Z to step forward and protect democracy in India, Indian Overseas Congress chief Sam Pitroda says, "All I would do at this stage is I would request the youth of India to add their voice to the lone voice of Rahul Gandhi" pic.twitter.com/msmT1wrz6t
— IANS (@ians_india) September 19, 2025
सैम पित्रोदा ने पड़ोसियों के साथ 'Neighbour First Policy' की वकालत करते हुए कहा, ये देश कठिन दौर से गुजर रहे हैं और भारत को इन्हें सहयोग देना चाहिए।
भाजपा ने किया तीखा हमला
- भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाया है।
- कोई आश्चर्य नहीं कि 26/11 के बाद भी यूपीए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब सैम पित्रोदा जैसे लोग पाकिस्तान को 'घर जैसा' बता रहे हैं। यह कांग्रेस की पाकिस्तान-प्रेमी नीति का परिचायक है।
पित्रोदा पहले भी बढ़ा चुके हैं कांग्रेस की मुश्किल
सैम पित्रोदा पहले भी विवादास्पद बयान देकर कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराधिकार टैक्स और भारत की विविधता पर टिप्पणी की थी, जिसकी काफी आलोचना हुई। चुनावी नुकसान को देखते हुए उन्हें ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के प्रमुख पद से हटा दिया गया था, लेकिन बाद में फिर बहाल कर दिया गया।
