Khaleda Zia Death: ढाका में एस जयशंकर ने तारिक रहमान को सौंपा पीएम मोदी का शोक पत्र, खालिदा जिया के निधन पर भारत ने जताई संवेदना

s-jaishankar-dhaka-pm-modi-condolence-letter-tarique-rahman
X

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ढाका पहुंचकर BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक पत्र सौंपा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ढाका पहुंचकर BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक पत्र सौंपा। बाद में जयशंकर ने ट्वीट कर मुलाकात और संवेदना की जानकारी साझा की।

S Jaishankar Dhaka Visit: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। इसी बीच भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका पहुंचे हैं।

तारिक रहमान को सौंपा पीएम मोदी का पत्र

ढाका पहुंचते ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे और BNP के वरिष्ठ नेता तारिक रहमान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया शोक पत्र (Letter of Condolence) तारिक रहमान को सौंपा। इस मुलाकात में तारिक रहमान की बेटी जायमा रहमान भी मौजूद थीं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा- ''ढाका पहुंचने पर BNP के कार्यकारी अध्यक्ष और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के पुत्र तारिक रहमान से मुलाकात की। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत पत्र सौंपा और भारत सरकार व जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। भरोसा जताया कि खालिदा जिया की सोच और मूल्य हमारे द्विपक्षीय संबंधों को दिशा देते रहेंगे।''

भारत-बांग्लादेश रिश्तों में अहम मानी जा रही मुलाकात

एस. जयशंकर और तारिक रहमान के बीच हुआ हैंडशेक और मुलाकात राजनीतिक और कूटनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है। शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद यह जयशंकर का पहला बांग्लादेश दौरा है, जिसे भारत-बांग्लादेश के मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के बीच खास माना जा रहा है।

विदेश मंत्रालय ने जताई आधिकारिक संवेदना

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि भारत सरकार और भारत की जनता बांग्लादेश के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी है और खालिदा जिया के लोकतांत्रिक योगदान को सम्मान देती है।

खालिदा जिया का निधन

80 वर्षीय खालिदा जिया का मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवेरकेयर अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन के बाद बांग्लादेश में राष्ट्रीय स्तर पर शोक मनाया जा रहा है और कई देशों के प्रतिनिधि अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं।

तारिक रहमान और आने वाले चुनाव

गौरतलब है कि तारिक रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे हैं और आगामी चुनावों में उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में पीएम मोदी का शोक पत्र सौंपना भारत की ओर से रिश्तों को संतुलित और मजबूत बनाए रखने की एक कूटनीतिक पहल के तौर पर देखा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story