रूस में बड़ा हवाई हादसा: चीन सीमा के पास यात्री विमान क्रैश; 49 लोगों की मौत

Russia Plane Missing
Russia Plane Missing: रूस में गुरुवार (24 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया। यात्री विमान चीन की सीमा के पास क्रैश हो गया है। हादसे में विमान में सवार 43 यात्री, 6 क्रू मेंबर सहित सभी 49 लोगों की मौत हो गई। विमान टिंडा पहुंचने से पहले रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया। टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर रूसी यात्री विमान का मलबा मिला है।
अंगारा एयरलाइंस का है विमान
अंगारा एयरलाइंस का विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ रहा था। विमान ने टिंडा एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब हो गया। दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान रडार से गायब हो गया।
An-24 विमान के बारे में जानिए
सोवियत संघ ने 1967 में An-24 विमान को छोटे इलाकों में उड़ने के लिए बनाया था। तब इसमें 32 सीटें होती थीं, जो 450 किमी प्रति घंटे की गति से 400 किलोमीटर तक उड़ान भरती थी। अप्रैल 1962 में टेस्टिंग कामयाब रही। अक्टूबर 1962 से इस विमान ने यात्रियों को ले जाना शुरू कर दिया। An-24 के कुल 1367 विमान बनाए गए।
पहले भी हो चुका है हादसा
बता दें कि अमूर इलाके में पिछले साल सितंबर में भी एक हादसा हुआ था। तब 3 लोगों को लेकर उड़ रहा एक रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान लापता हो गया था। इस हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली थी। इमरजेंसी सिग्नल मिलने के एक दिन बाद टोही दलों ने सुबह जोलोटोया गोरा के पास इसका पता लगा। इसमें एक पायलट समेत तीनों लोग मारे गए थे।
