PM Modi meets Wang Yi: पीएम मोदी से मिले चीन के विदेश मंत्री वांग यी, SCO समिट और भारत-चीन रिश्ते पर हुई चर्चा

Prime Minister Narendra Modi meets Chinese Foreign Minister Wang Yi.
X

वांग यी और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीर (19 अगस्त 2025)।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार (19 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच SCO समिट 2025 समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वांग यी भारत दौरे के बाद पाकिस्तान भी जाएंगे।

PM Modi meets Wang Yi: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार (19 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट 2025 और भारत-चीन संबंधों पर चर्चा हुई। वांग यी ने पीएम मोदी को समिट के एजेंडे और द्विपक्षीय रिश्तों की ताजा स्थिति की जानकारी दी।

वांग यी भारत की दो दिवसीय यात्रा (18-19 अगस्त) पर आए थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। डोभाल और वांग यी के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता को NSA ने 'सकारात्मक' बताया। वांग यी बुधवार (20 अगस्त) सुबह भारत से रवाना होंगे।

वांग यी से मुलाकात पर क्या बोले एस जयशंकर?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वांग यी से मुलाकात पर कहा कि भारत और चीन के बीच कई मुद्दों पर सहयोग सही दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों की कोशिश है कि बातचीत के जरिए आपसी मतभेदों को दूर किया जाए।

चीन की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह उनकी 2018 के बाद पहली चीन यात्रा होगी।

भारत के बाद वांग यी की पाकिस्तान यात्रा

वहीं, वांग यी भारत दौरे के बाद पाकिस्तान जाएंगे। वह 21 अगस्त को इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात करेंगे और दोनों देश मिलकर छठे पाकिस्तान-चीन रणनीतिक संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में क्षेत्रीय स्थिरता, आर्थिक सहयोग और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story