PM Modi Xi Jinping Meeting Highlights: कैलाश मानसरोवर यात्रा, डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू... जानें मोदी–जिनपिंग बैठक की 10 बड़ी बातें

X
Modi Xi Jinping Meeting In China
PM Modi–Xi Jinping Meeting Highlights: तिआनजिन में हुई मोदी–जिनपिंग बैठक में सीमा प्रबंधन समझौता, कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली और डायरेक्ट फ्लाइट्स की वापसी जैसे बड़े फैसले लिए गए। जानें 10 बड़ी बातें।
PM Modi–Xi Jinping Meeting Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (31 अगस्त) को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों के बीच अहम द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें NSA अजित डोभाल भी मौजूद रहे। यह बैठक खास इसलिए रही क्योंकि पीएम मोदी लगभग 7 साल बाद चीन पहुंचे और साल 2018 के बाद पहली बार चीन की जमीन पर शी जिनपिंग से मिले।
बैठक में दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन समझौता, कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली, और भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स की वापसी जैसे बड़े फैसले लिए गए।
Sharing my remarks during meeting with President Xi Jinping. https://t.co/pw1OAMBWdc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
मोदी–जिनपिंग बैठक की 10 बड़ी बातें
- 7 साल बाद चीन में पहली द्विपक्षीय मुलाकात – पीएम मोदी के साथ एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद रहे।
- SCO के निमंत्रण पर आभार – मोदी ने चीन की SCO अध्यक्षता की सराहना की।
- सीमा प्रबंधन समझौता – दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों ने बॉर्डर मैनेजमेंट पर सहमति बनाई।
- तनाव कम, शांति का माहौल – 2024 कज़ान बैठक के बाद सेनाओं के पीछे हटने से स्थिति बेहतर हुई।
- कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू – भारतीय श्रद्धालुओं को अब दोबारा तिब्बत जाने की अनुमति।
- भारत-चीन डायरेक्ट फ्लाइट्स की वापसी – जल्द ही दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू होंगी।
- 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े – मोदी ने कहा कि भारत-चीन सहयोग पूरी मानवता के लिए भी जरूरी है।
- भरोसा और सम्मान पर जोर – पीएम मोदी ने रिश्तों को आपसी भरोसे और संवेदनशीलता पर आगे बढ़ाने की बात कही।
- SCO समिट की तैयारियां – बैठक 1 सितंबर को होने वाले मुख्य शिखर सम्मेलन से पहले हुई।
- अमेरिकी दबाव की पृष्ठभूमि – अमेरिका द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर 50% टैरिफ लगाने के बीच यह मुलाकात और अहम हो गई।
