Keir Starmer India Visit: मुंबई में होगी पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुलाकात, 9 अक्टूबर को 'विजन 2035' रोडमैप पर होगी चर्चा

PM Modi UK PM Meeting
X

PM Modi UK PM Meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। यह बैठक भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत एक अहम पड़ाव मानी जा रही है।

PM Modi UK PM Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी (India-UK Comprehensive Strategic Partnership) को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर हो रही है और दोनों नेता ‘विजन 2035’ रोडमैप के तहत तय लक्ष्यों की समीक्षा करेंगे। यह 10 वर्षीय योजना भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के साथ जुलाई में स्थापित की गई थी, जो लगभग £6 बिलियन के नए निवेश और निर्यात लाभ से जुड़ी है। इससे ब्रिटेन में करीब 2,200 नई नौकरियां सृजित होने की संभावना है।

पूरी बैठक का शेड्यूल (PM Modi–Keir Starmer Schedule)

  • सुबह 10 बजे: मुंबई राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी, यूके पीएम स्टार्मर का स्वागत करेंगे।
  • दोपहर 1:40 बजे: दोनों नेता जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाले CEO Forum में शामिल होंगे।
  • दोपहर 2:45 बजे: दोनों नेता ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भाग लेंगे और मुख्य भाषण देंगे।

'विजन 2035' रोडमैप पर चर्चा

बैठक में दोनों देशों के नेता व्यापार और निवेश, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंध जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही, भारत–यूके आर्थिक और व्यापारिक समझौते (CETA) पर भी गहन चर्चा होगी।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025

यह सम्मेलन दुनिया भर के इनोवेटर्स, नीति निर्माताओं, केंद्रीय बैंकरों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा। इस बार का थीम- ''Empowering Finance for a Better World – Powered by AI, Augmented Intelligence, Innovation, and Inclusion'' है।

इसका मकसद तकनीक और मानवीय समझ के मेल से एक नैतिक और सतत वित्तीय भविष्य की दिशा तय करना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story