त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा: PM मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान, कमला बिसेसर को बताया बिहार की बेटी; भेंट किया राम मंदिर का मॉडल

PM मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान, कमला बिसेसर को बताया बिहार की बेटी
PM Modi Trinidad Award 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल साउथ की यात्रा पर हैं। शुक्रवार (4 जुलाई) को आफ्रीकी देश त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो' से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी यह ऐतिहासिक सम्मान राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू और प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर की उपस्थिति में दिया गया।
त्रिनिदाद और टोबैगो में पहली बार किसी विदेशी नेता को यह सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। इसके साथ ही यह पीएम मोदी को मिलने वाला 25वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान बन गया है। इसके पहले वह 24 अन्य देशों में अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।
Watch: Prime Minister Narendra Modi has become the first foreign leader to be honored with 'The Order of the Republic of Trinidad and Tobago', the nation's highest civilian award. This marks the 25th international honour conferred upon PM Modi by a foreign country pic.twitter.com/JyLKXPMbeJ
— IANS (@ians_india) July 4, 2025
क्रिकेट का रोमांच और मसालों की खुशबू
पीएम मोदी ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा, भारत और त्रिनिदाद के रिश्तों में क्रिकेट का रोमांच और भारतीय मसालों की खुशबू बसती है। हमारी संस्कृतियों की समानता हमारे संबंधों को मजबूत बनाती है।
त्रिनिदाद और टोबैगो के विकास में सहयोग
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत स्किल डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी के जरिए त्रिनिदाद और टोबैगो के विकास में सहयोग देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने तमिल संत तिरुवल्लुवर के कथन का हवाला देते हुए कहा- एक शक्तिशाली राष्ट्र में 6 गुण होने चाहिए। त्रिनिदाद भारत के लिए ऐसा ही दोस्त देश है।
PM मोदी का पूरा संबोधन : देखें Video
Addressing the Joint Assembly of the Parliament of Trinidad & Tobago. https://t.co/DmXqV6mq4s
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
PM मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने के बाद भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जो भारतीय प्रवासी यहां आए, वे गंगा-यमुना छोड़ आए, लेकिन रामायण अपने दिल में लाए हैं। वे सिर्फ प्रवासी नहीं, बल्कि भारत की सभ्यता के दूत हैं।
PM कमला बिसेसर बिहार की बेटी
नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर को 'बिहार की बेटी' कहते हुए उन्हें अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल, सरयू नदी और प्रयागराज कुंभ का जल भेंट किया। कहा, त्रिनिदाद और टोबैगो की युवा पीढ़ी भारत से जुड़ने को उत्सुक है। दोनों देशों के बीच यह सांस्कृतिक सेतु भावी सहयोग का आधार बनेगा।
रामलीला की अनोखी परंपरा का जिक्र
पीएम मोदी ने त्रिनिदाद की रामलीला को अनोखा बताया। कहा, 500 वर्षों के बाद श्रीराम के अयोध्या में लौटने की खुशी हर प्रवासी भारतीय ने महसूस की है। उन्होंने भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से इस देश को समृद्ध कर रहे हैं।
OCI कार्ड का दायरा बढ़ाया
पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, अब भारतीय मूल की छठी पीढ़ी को भी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड दिया जाएगा। यह कदम प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा।
त्रिनिदाद की धरती पर भारत की छवि
मोदी ने कहा, यहां की सड़कों पर बनारस, पटना, कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य भारतीय शहरों के नाम दिखते हैं। यहां नवरात्र, महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी उतनी ही भव्यता से मनाई जाती हैं जितनी भारत में मनाई जाती है।