PM Modi Japan-China visit: 31 अगस्त को SCO समिट के लिए चीन जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान दौरे का भी ऐलान

pm modi china Japan visit
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त 2025 को SCO समिट के लिए चीन जाएंगे। जापान में 15वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। जानें पीएम मोदी के इस दौरे की पूरी जानकारी और भारत-चीन संबंधों पर इसका असर।

PM Modi Japan-China visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक जापान और चीन की यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (22 अगस्त) को इसकी घोषणा की। पीएम मोदी 29-30 अगस्त को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, वह 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल होंगे।

पीएम मोदी चीन में SCO समिट में लेंगे भाग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तियानजिन में SCO समिट में भाग लेंगे। यह उनकी जून 2019 के बाद (लगभग 6 साल से अधिक) पहली आधिकारिक चीन यात्रा होगी। चीन के राजदूत शू फीहॉन्ग ने कहा कि यह दौरा भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देगा और SCO के लिए एक महत्वपूर्ण घटना होगी। दोनों देशों का संयुक्त कार्य समूह इस दौरे को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।


रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी SCO समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक मुलाकात भी कर सकते हैं। यह मुलाकातें वैश्विक कूटनीति के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही हैं।

अमेरिका-भारत तनाव के बीच दौरे का महत्व

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से रूसी तेल खरीदने पर 25% टैरिफ लगाया है और इसे और बढ़ाने की धमकी दी है। ट्रंप ने भारत पर "रूस युद्ध मशीन" को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। ऐसे में पीएम मोदी का चीन और जापान दौरा भारत की कूटनीतिक रणनीति को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

जापान दौरे का महत्व

जापान में पीएम मोदी का 15वां भारत-जापान शिखर सम्मेलन भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगा। दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story