PM Modi-Trump: ट्रंप के 'हमेशा दोस्त रहेंगे' बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब, जानिए क्या कहा

Gaza Peace Initiative: Modi commends Trump, Hamas agrees to release hostages
X

गाजा शांति पहल: मोदी ने ट्रम्प की सराहना की (file photo)

डोनाल्ड ट्रंप के 'हमेशा दोस्त रहेंगे' वाले बयान पर पीएम मोदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारत-अमेरिका का रिश्ता खास और मजबूत है।'

PM Modi-Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'हमेशा दोस्त रहेंगे' वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं की गहराई से सराहना करते हैं और इसका पूर्ण समर्थन करते हैं।

ट्रंप ने क्या कहा था?

5 सितंबर की रात (अमेरिका में दिन) व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ''मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। बस मुझे इस समय उनके कुछ फैसले पसंद नहीं हैं। लेकिन भारत और अमेरिका का रिश्ता खास है, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।''

अब...पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं तहे दिल से सराहना करता हूँ और उनका पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं।''



उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।

अमेरिका-भारत के बीच व्यापारिक तनाव

हाल के दिनों में भारत-अमेरिका रिश्तों में खटास आई है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25% ड्यूटी सीधे रूस से तेल खरीदने को लेकर बढ़ाई गई थी। इसके जवाब में भारत ने अमेरिका की कार्रवाई को 'अनुचित' बताया और कहा कि वह राष्ट्रहित में रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। भारत के इस कड़े रूख से ट्रंप नाराज हैं और आए दिन पीएम मोदी और भारत के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई पड़ते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story