पुतिन ने पीएम मोदी से की बात: ट्रंप संग मुलाकात का हाल किया साझा, India-US टैरिफ पर भी चर्चा

PM Modi Putin Phone Call Talk
X

PM Modi and Putin (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (18 अगस्त 2025) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई बैठक का ब्यौरा साझा किया।

PM Modi Putin talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार (18 अगस्त, 2025) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फोन आया। बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई अपनी हालिया बैठक का ब्यौरा साझा किया। इसके अलावा, दोनों के बीच अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ पर भी बातचीत हुई।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का आभार व्यक्त करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ''मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन को उनके फोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनकी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं।''


हाल ही में अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल और हथियार खरीदने पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। जो 27 अगस्त से लागू होगा, इससे भारत पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा।

दोनों नेताओं ने इस दौरान भारत-रूस के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की। बातचीत के अंत में दोनों नेताओं ने आपसी संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story