PM Modi Jordan Visit: दो दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, अम्मान में हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे हैं।
PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 15 दिसंबर को दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे। इस दौरे का उद्देश्य भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहराई देना है। अम्मान एयरपोर्ट पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
75 साल पुराने संबंधों को मिलेगी नई दिशा
प्रधानमंत्री मोदी यह यात्रा जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के आमंत्रण पर कर रहे हैं। यह दौरा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। इसे भारत-जॉर्डन रिश्तों में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi landed in Amman, Jordan. The Prime Minister of Jordan, Jafar Hassan, received him
— ANI (@ANI) December 15, 2025
PM Modi is on a 2-day visit to Jordan at the invitation of King Abdullah II bin Al Hussein
(Source: DD) pic.twitter.com/dzjmn2rICJ
भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत
अम्मान में होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Amman, Jordan
— ANI (@ANI) December 15, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/oNdIBDUUd8
तीन देशों की यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा तीन देशों के चार दिवसीय विदेश दौरे का पहला चरण है। जॉर्डन के बाद वह इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर जाएंगे। जॉर्डन में अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी शाह अब्दुल्ला द्वितीय से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी।
व्यापार और निवेश पर होगी अहम चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी और शाह अब्दुल्ला द्वितीय मंगलवार को भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपति और कारोबारी शामिल होंगे। बातचीत में व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ाने पर जोर रहेगा।
ऐतिहासिक पेत्रा शहर का भी दौरा संभव
प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के युवराज के साथ पेत्रा शहर का दौरा भी कर सकते हैं। यह शहर भारत और जॉर्डन के प्राचीन व्यापारिक रिश्तों का प्रतीक माना जाता है। हालांकि, यह यात्रा मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी।

37 साल बाद किसी भारतीय पीएम की पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन की पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले वर्ष 2018 में वह फलस्तीन जाते समय कुछ समय के लिए जॉर्डन रुके थे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की जॉर्डन की यह पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा 37 वर्षों बाद हो रही है।
भारत-जॉर्डन के मजबूत आर्थिक संबंध
भारत और जॉर्डन के बीच आर्थिक रिश्ते मजबूत हैं। भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 2.8 अरब डॉलर का है। जॉर्डन भारत को फॉस्फेट और पोटाश जैसे उर्वरकों की आपूर्ति करता है। साथ ही, जॉर्डन में करीब 17,500 भारतीय प्रवासी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
