India-Japan Summit: सेंडाई में भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मिले PM मोदी, E10 बुलेट ट्रेन में किया सफर

जापान: सेंडाई में E10 बुलेट ट्रेन का सफर, भारतीय ड्राइवरों से PM मोदी की मुलाकात
PM Modi Japan Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (30 अगस्त 2025) को जापान यात्रा के दूसरे दिन एडवांस E10 बुलेट में सफर किया। मियागी प्रांत के सेंडाई शहर में इस यात्रा के समय उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने इस अत्याधुनिक ट्रेन खूबियां जानी। यह ट्रेन भारत-जापान तकनीकी सहयोग की दिशा में नई पहल है।
प्रधानमंत्री मोदी और इशिबा ने शिंकानसेन E10 बुलेट ट्रेन में एक साथ यात्रा के बाद उन भारतीय ट्रेन चालकों से मुलाकात की, जो जापान की ईस्टर्न रेलवे में विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये ड्राइवर भारत में आगामी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स को संचालित करेंगे।
This visit to Japan will be remembered for the productive outcomes which will benefit the people of our nations. I thank PM Ishiba, the Japanese people and the Government for their warmth.@shigeruishiba pic.twitter.com/kdXYeLPJ7N
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
भारतीय समुदाय का गर्मजोशी से स्वागत
सेंडाई पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय जापानी नागरिकों और वहां बसे भारतीय समुदाय ने दोनों देशों के झंडे लहराते हुए जोरदार नारे लगाए। कहा-जापान में आपका स्वागत है, मोदी सैन। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन किया और बच्चों से भी बातचीत की, जो लाइन में खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे।
भारत-जापान समिट: 6 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को 15वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों देशों के बीच 150 से अधिक द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। जापानी PM ने अगले 10 वर्षों के दौरान भारत में 6 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया है।
भारत जापान के बीच सेमीकंडक्टर, बुलेट ट्रेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लीन एनर्जी और खनिज संसाधन क्षेत्र से जुड़े अनुबंध हुए हैं। जो भारत को उन्नत तकनीक, सप्लाई चेन में मजबूती और नई नौकरियों के मौके देगी।
चीन और SCO समिट अगला पड़ाव
प्रधानमंत्री मोदी जापान दौरे के बाद रविवार को चीन रवाना होंगे। यहां वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट 2025 में भाग लेंगे। साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। बातचीत का फोकस क्षेत्रीय सुरक्षा, ऊर्जा सहयोग और वैश्विक आर्थिक स्थिरता पर रहेगा।
भारत-जापान साझेदारी को मिली नई दिशा
प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक और तकनीकी साझेदारी को नई दिशा मिली है। E10 बुलेट ट्रेन का अनुभव और भारतीय ड्राइवरों से मुलाकात भारत के परिवहन भविष्य की झलक है। न सिर्फ आर्थिक बल्कि जन जुड़ाव का संदेश भी दिया।
