फोन पे चर्चा: पीएम मोदी ने गाजा में शांति के लिए ट्रंप को दी बधाई, भारत-अमेरिका व्यापार पर भी हुई बातचीत

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात।
PM Modi-Donald Trump Phone Call: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा में चल रही शांति योजना की सफलता और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं में हुई प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।
पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी। साथ ही द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं में हुई अच्छी प्रगति की समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में करीबी संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी।”

यह बातचीत उस समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में गाजा युद्ध को समाप्त करने की दिशा में ‘ऐतिहासिक शांति योजना’ पेश की है। इस योजना के पहले चरण में युद्धविराम, बंधकों की रिहाई, और मानवीय सहायता बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि “दांव कभी इतने ऊंचे नहीं थे।”
भारत ने भी इस पहल का समर्थन किया है और इसे “शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम” बताया है।
इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर घोषणा की थी कि “हमास और इजरायल ने योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है।” इसके तहत इजरायल कुछ इलाकों से सेना वापस बुलाएगा और सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
पीएम मोदी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह “इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व” को दर्शाता है और उम्मीद जताई कि इससे गाजा के लोगों को राहत मिलेगी तथा स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में हुई प्रगति पर भी संतोष जताया और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
इस साल चौथी बार मोदी-ट्रम्प की फोन पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस साल (2025) की यह चौथी टेलीफोनिक बातचीत है। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच 27 जनवरी, 17 जून और 17 सितंबर को बातचीत हो चुकी है। इन चर्चाओं में द्विपक्षीय संबंध, वैश्विक शांति और आर्थिक साझेदारी जैसे अहम मुद्दे शामिल रहे हैं। ताजा वार्ता को दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
