PM Modi Croatia Visit: पीएम मोदी का क्रोएशिया में भव्य स्वागत, भारतीय प्रवासियों ने 'वंदे मातरम' के नारों से किया वेलकम

PM मोदी का क्रोएशिया में भव्य स्वागत किया गया।
PM Modi Croatia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रोएशिया में भव्य स्वागत किया गया। बुधवार (18 जून) को पीएम मोदी जब जाग्रेब पहुंचे तो वहां भारतीय प्रवासी समुदाय ने उनका सांस्कृतिक तरीके से स्वागत किया। 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से भर उठा। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक और राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
पारंपरिक नृत्य और गर्मजोशी से भरा स्वागत
होटल में पहुंचते ही पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक भारतीय परिधानों में नृत्य प्रस्तुतियों और नारों से हुआ। पीएम मोदी ने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनका आभार जताया।
#WATCH | Zagreb, Croatia | Prime Minister Narendra Modi greets and interacts with members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Zagreb, Croatia.
— ANI (@ANI) June 18, 2025
At the invitation of the Prime Minister of the Republic of Croatia, Andrej Plenković, PM Modi is paying an official… pic.twitter.com/nQLtPngZpx
The bonds of culture are strong and vibrant! Here is a part of the welcome in Zagreb. Happy to see Indian culture has so much respect in Croatia… pic.twitter.com/G749A952wP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2025
किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा
यह भारत और क्रोएशिया के द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक क्रोएशिया यात्रा है। पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं।
Indijska zajednica u Hrvatskoj je pridonijela hrvatskom napretku i također ostala povezana sa svojim korijenima u Indiji. U Zagrebu, susreo sam se i komunicirao sa nekim članovima Indijske zajednice, koji su mi priredili nezaboravan doček. Među indijskom zajednicom ovdje vlada… pic.twitter.com/1cIjqcBQyj
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2025
एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने किया स्वागत
पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, “कुछ समय पहले ज़ाग्रेब, क्रोएशिया में उतरा। यह एक विशेष यात्रा है, जो एक मूल्यवान यूरोपीय साझेदार के साथ संबंधों को और मजबूत करेगी। मैं प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक का हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Zagreb, Croatia, the last leg of his three-nation tour, after concluding his visit to Canada's Kananaskis, where he attended the 51st G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 18, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/tBqmfNLrb1
क्रोएशिया के प्रधानमंत्री का बयान
क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक ने भी इस ऐतिहासिक यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत जैसे सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षण है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग के नए द्वार खोलेगी और बहुपक्षीय क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देगी।
A welcome to remember in Zagreb, full of warmth and affection! Here are the highlights... pic.twitter.com/PVSdiVAekO
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2025
विदेश मंत्रालय का बयान
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी इस यात्रा को "ऐतिहासिक मील का पत्थर" बताते हुए कहा कि पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने औपचारिक स्वागत के साथ रिसीव किया।
तीन देशों के दौरे का अंतिम चरण
पीएम मोदी कनाडा से क्रोएशिया पहुंचे हैं। कनाडा में उन्होंने G7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले वह साइप्रस भी जा चुके हैं।
