PM Modi China Visit: 31 अगस्त को चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में पुतिन-जिनपिंग से मुलाकात संभव

PM Modi China Visit Xi Jinping Putin Meet SCO Summit 2025
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को चीन दौरे पर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को चीन दौरे पर जाएंगे। वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेंगे। इसमें उनकी रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की संभावना है।

PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरे में पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अनौपचारिक मुलाकात भी हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह चीन यात्रा लगभग 7 साल बाद होगी। पिछली बार उन्होंने जून 2018 में किंगदाओ में आयोजित SCO समिट में शिरकत की थी।

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयातों पर 25% टैरिफ लगाया और रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर तीखा हमला किया। ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत रूस को युद्ध लड़ने के लिए फंड कर रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, SCO समिट के दौरान पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे। भारत, रूस और चीन के बीच बदलते समीकरणों के बीच यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और एजेंडा लगभग तय है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story