Pakistani Shahzaib khan: न्यूयॉर्क के यहूदी केंद्र पर आतंकी हमले की साजिश, पाकिस्तानी नागरिक शाहजेब खान अमेरिका प्रत्यर्पित

Pakistani Shahzaib khan : कनाडा में गिरफ्तार एक पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद शाहजेब खान को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) प्रत्यर्पित किया गया है। उस पर आतंकवादी साजिश और ISIS को समर्थन देने का आरोप है। अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक काश पटेल ने मंगलवार, 10 जून को शाहजेब के प्रत्यार्पण की जानकारी दी। कहा, उसे अब अमेरिकी कानूनों का सामना करनाप पड़ेगा।
न्यूयॉर्क में सामूहिक गोलीबारी की थी योजना
20 वर्षीय शाहजेब यानी शाहजेब जादून पर आरोप है कि उसने ब्रुकलिन के यहूदी केंद्र पर 7 अक्टूबर 2024 को सामूहिक गोलीबारी की साजिश रची थी। यह तारीख हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले की वर्षगांठ थी, जिससे गाजा युद्ध की शुरुआत हुई थी।
शाहजेब को मिला ISIS का समर्थन
FBI निदेशक काश पटेल ने के मुताबिक, शाहजेब ने ISIS के सहयोग से कनाडा से न्यूयॉर्क पहुंचा और वहां हमले की योजना बनाई थी। लेकिन उसने जिस व्यक्ति को हमले की योजना बताई, वह गुप्त कानून प्रवर्तन अधिकारी निकला। इस कारण उसकी हमले की योजना नाकाम हो गई।
अमेरिका में चलेगा मुकदमा
FBI के अनुसार, शाहजेब को 4 सितंबर 2024 को कनाडा से गिरफ्तार किया गया था। उसे अब अमेरिका लाया गया। अमेरिका की धरती पर वह अमेरिकी कानूनों का सामना करेगा। यह घटना आतंकवाद के वैश्विक खतरे और यहूदी समुदायों पर बढ़ते खतरों की याद दिलाता है।
शाहजेब खान पर ये आरोप
- विदेशी आतंकवादी संगठन (ISIS) को भौतिक समर्थन देना
- आतंकी हमले की साजिश
- धार्मिक समुदाय के विरुद्ध हिंसा की योजना
- स्वचालित हथियारों से सामूहिक हत्या का प्रयास
FBI की सख्त चेतावनी
FBI प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि हम दुनिया भर में आतंकवाद के खतरों पर नजर बनाए हुए हैं। खासकर, यहूदी समुदायों के खिलाफ खतरों में वृद्धि चिंता का विषय है। हम ऐसे किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे।