पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: जैकबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस में धमाका, 4 बोगियां पटरी से उतरीं; Video देखें

Pakistan train blast
Pakistan Jafar Express Blast : पाकिस्तान में एक बार फिर रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस बुधवार, 18 जून 2025 को एक विस्फोट के बाद जैकबाबाद के पास पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह घटना पूर्व नियोजित धमाके की वजह से हुई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी जाफर एक्सप्रेस को मार्च 2025 में हाईजैक कर लिया था। इसमें 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया था और कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
ट्रेन हादसे का Video देखें
पाकिस्तान रेलवे के लिए यह बड़ी चेतावनी
इस घटना के पीछे भी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ माना जा रहा है। जो यह साबित करता है कि जाफर एक्सप्रेस और रेलवे नेटवर्क बलूच आतंकियों के निशाने पर है। पाकिस्तान रेलवे के लिए यह बड़ी चेतावनी है। देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब कठोर कदमों की आवश्यकता है।