पाकिस्तान में भारी तबाही: बाढ़ की चपेट में पंजाब प्रांत, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जलमग्न, 2 लाख लोगों बचाया: देखें Video

पाकिस्तान में भारी बारिश : करतारपुर साहिब गुरुद्वारा डूबा।
X

पाकिस्तान में भारी बारिश : करतारपुर साहिब गुरुद्वारा डूबा।  

पाकिस्तान में भारी बारिश से पंंजाब प्रांत बाढ़ की चपेट में है। भारत सीमा स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पूरी तरह से जलमग्न। 2 लाख लोगों को सुरक्षित बचाए जाने की का दावा।

Kartarpur Sahib Gurudwara Video: पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने भीषण तबाही मचाया। भारत पाक सीमा से करीब 4.5 किलोमीटर दूर नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में भयंकर बाढ़ हैं। सोशल मीडिया में जारी वीडियो के मुताबिक, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा लगभग पूरी तरह से पानी में डूब गया है। वीडियो में गुरुद्वारे का सिर्फ ऊपरी हिस्सा दिख रहा है।

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिख समुदाय का ऐतिहासिक धर्मस्थल है। यहां भारत से भी हर साल लाखों भक्त मत्थ टेकने जाते हैं। इसके लिए करतारपुर कॉरिडोर को वीज़ा-मुक्त मार्ग बनाया गया है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कॉरिडोर पर आम लोगों की एंट्री रोक दी गई थी।

भारत ने निचले इलाकों में छोड़ा पानी

भारत के पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। खासकर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और पंजाब के कुछ इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। भारत द्वारा उफनते बाँधों और नदियों से पानी छोड़े जाने के कारण पाकिस्तान में बाढ़ आ गई। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को संभावित सीमा पार बाढ़ के खतरे से आगाह किया था।

2 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार तक लगभग दो लाख लोगों को बाढ़-प्रवण इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है क्योंकि अधिकारियों ने लगभग सभी पूर्वी नदियों में बढ़ते जल स्तर के बारे में चेतावनी और अलर्ट जारी किए हैं।

पंजाबी समकक्षों को चेताया

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया, सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के खतरे से उसने अपने पंजाबी समकक्षों को चेताया है। पूर्वी पंजाब प्रांत के विभिन्न जिलों से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।

रावी, चिनाब और सतलुज नदी उफान पर

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि राज्य भीषण बाढ़ की चपेट में है। रावी नदी के कोट नैना में 2,30,000 क्यूसेक और चिनाब नदी के हेड मराला में 9,22,000 क्यूसेक पानी पहुंच गया है। सतलुज नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।

बहावलनगर में 89 हजार लोगों का रेस्क्यू

पंजाब सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 7 जिलों में सेना की तैनाती की है। बताया कि पंजाब प्रांत के कसूर जिले से 14 हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भारतीय सीमा से लगे बहावलनगर से 89,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।

नदी-नालों से दूर रहने का अलर्ट

एनडीएमए ने कहा, अधिकारियों ने निवासियों से नदियों, नालों और निचले इलाकों से दूर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मीडिया, मोबाइल फोन और एनडीएमए के आपदा अलर्ट ऐप के माध्यम से जारी अलर्ट का पालन करने का आग्रह किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story