पाकिस्तान जेल ब्रेक: कराची की मलिर जेल से 216 कैदी फरार, भूकंप के झटकों के बीच मची भगदड़

Pakistan Jail Break in Karachi
X

Pakistan Jail Break in Karachi

पाकिस्तान में कराची भूकंप के बाद मची भगदड़ के बीच मलिर जेल से 216 कैदी फरार हो गए। अब तक 80 पकड़े जा चुके हैं, जबकि 135 की तलाश जारी है। घटना में एक कैदी की मौत और 4 सुरक्षाकर्मी घायल हैं।

Pakistan Jail Break in Karachi : पाकिस्तान के कराची शहर स्थित मलिर जेल से सोमवार देर रात 216 कैदी फरार हो गए। जेल प्रशासन ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद एहतियात के तौर पर करीब 700 कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था। तभी यह लोग अफरा-तफरी और भगदड़ का फायदा उठाते हुए मेन गेट से फरार हो गए।

कराची की मलिर जेल से कैसे भागे कैदी?
जेल सुपरिंटेंडेंट अरशद शाह ने बताया कि कैदी मेन गेट से भागे हैं। पहले दावा किया जा रहा था कि कैदियों ने दीवार तोड़कर भागने की कोशिश की है, लेकिन जेल प्रशासन ने अब इसे खारिज किया है। गृह मंत्री लांजार के मुताबिक, भूकंप के दौरान 700 से 1000 कैदियों को जैसे ही बाहर निकाला गया, कुछ कैदियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी और सुरक्षा घेरा तोड़कर फरार हो गए।

मलिर जेल ब्रेक से जुड़े तथ्य



कुल कैदी फरार

216

दोबारा पकड़े गए

80

अब भी फरार

135

कैदी की मौत

1

घायल सुरक्षाकर्मी

4

सुरक्षा व्यवस्था और तलाशी अभियान

स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट (SSU), रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF), रेंजर्स और फ्रंटियर कोर (FC) की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं। जेल परिसर का नियंत्रण अब रेंजर्स और FC के पास है। IG जेल, DIG जेल और जेल मंत्री मौके पर पहुंच चुके हैं।

प्रशासनिक लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत
गृह मंत्री ने इसे प्रशासनिक लापरवाही और बड़ी चूक माना है। फरार कैदियों की पहचान और क्रिमिनल रिकॉर्ड पहले से मौजूद हैं। पुलिस उनके घरों और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। वहीं राज्यपाल सिंध कामरान टेसोरी और मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रावलकोट जेल से भी फरार हुए थे कैदी
पाकिस्तान में जेल से कैदियों के फरार होने की यह कोई नई घटना नहीं है। जुलाई 2024 में PoK के रावलकोट जेल से 19 कैदी फरार हो गए थे। इनमें से 6 को फांसी की सजा सुनाई गई थी। यह घटना भी जेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story