पाकिस्तान का दावा: सात भारतीय विमान गिराए, भारत ने कहा झूठ; पाक PM ने ट्रंप को बताया 'शांति पुरुष'

India-Pakistan tension, India-Pakistan ceasefire, Donald Trump, Shahbaz Sharif
X

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर शहवाज शरीफ का बड़ा दावा; डोनाल्ड ट्रंप को बताया शांति पुरुष 

पाकिस्तान का दावा-ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक सेना ने भारत के सात लड़ाकू विमान मार गिराए। भारत ने ने बताया प्रोपेगेंडा। पाक पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने डोनाल्ड ट्रंप को शांति पुरुष बताते हुए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश की है।

Shahbaz Sharif on India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है कि उसकी सेना ने भारतीय वायुसेना के सात विमानों को मार गिराया है। प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना पूरी तरह सतर्क है और उसने भारतीय विमानों को जवाब दिया है।

हालांकि, भारत ने इस दावे को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठ करार दिया। भारत का कहना है कि पाकिस्तान लगातार ऐसे दावे करके प्रचार की राजनीति कर रहा है, जिनका कोई सबूत नहीं है।

Video देखें

ट्रंप को बताया शांति पुरुष

शरीफ़ ने अपने बयान में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ट्रंप के समय पर हस्तक्षेप से भारत-पाक युद्ध टल गया और उनकी पहल ने दोनों देशों को बड़े संकट से बचाया। शरीफ़ ने यहां तक कहा कि ट्रंप शांति के असली हितैषी हैं और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया जाना चाहिए।

भारत का कड़ा खंडन

भारत ने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम केवल भारत-पाक के डीजीएमओ स्तर की बातचीत से हुआ था। इसमें किसी तीसरे देश या नेता की कोई भूमिका नहीं थी। भारत का कहना है कि यह युद्धविराम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे) के बाद हुआ, और पाकिस्तान का बयान महज भ्रम फैलाने के लिए है।

पाक ने फिर दी तनाव को हवा

शहबाज़ शरीफ़ और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की हाल की ट्रंप से मुलाकात और उनके बयानों ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव को हवा दे दी है। भारत लगातार यह दोहराता रहा है कि पाकिस्तान के झूठे दावे क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए बाधा हैं।


ट्रम्प ने पहले इंतजार कराया, फिर मुलाकात की!

गुरुवार देर रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह बैठक व्हाइट हाउस में बंद कमरे में हुई, जो करीब 1 घंटे 20 मिनट तक चली। खास बात यह रही कि इस दौरान मीडिया को पूरी तरह बाहर रखा गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलाकात से पहले ट्रंप ने दोनों नेताओं को ओवल ऑफिस के बाहर कुछ देर इंतज़ार भी कराया।

नहीं जारी की आधिकारिक तस्वीरें

व्हाइट हाउस ने अब तक इस मुलाकात से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो साझा नहीं की है। सामान्यत: जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी विदेशी नेता से मिलते हैं, तो आधिकारिक तस्वीरें जारी की जाती हैं। बैठक के दौरान शहबाज़ शरीफ़ और जनरल मुनीर ने ट्रंप को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया। वहीं,

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story