Pakistan Bomb blast: पाकिस्तान के कराची में जोरदार धमाका; 34 लोग घायल, देखें वीडियो

pakistan karachi firecracker warehouse blast
X

पाकिस्तान के कराची में हुए ब्लास्ट की तस्वीरें

Pakistan Bomb blast: पाकिस्तान के कराची के सदर इलाके में पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, 34 लोग घायल। वीडियो में धमाके का लम्हा कैद, आसपास की इमारतों के शीशे टूटे। पढ़ें पूरी खबर।

Pakistan Bomb blast: पाकिस्तान के कराची शहर के सदर इलाके में गुरुवार (21 अगस्त 2025) को भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। इस धमाके में करीब 34 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट एक पटाखा गोदाम में हुआ, जिसके कारण इलाके में दहशत फैल गई।

धमाके से टूट गईं घरों की खिड़कियां

विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी टूट गईं। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल से प्राप्त विजुअल्स में पटाखों के गोदाम से धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हादसे में आसपास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अभी तक विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

धमाके का वीडियो

धमाके के समय का वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इसमें इमारत से चिंगारी और आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दे रही हैं।

पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

इससे पहले जनवरी 2025 में, पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन शहर में एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी का एक उदाहरण थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story