Pakistan Bomb blast: पाकिस्तान के कराची में जोरदार धमाका; 34 लोग घायल, देखें वीडियो

पाकिस्तान के कराची में हुए ब्लास्ट की तस्वीरें
Pakistan Bomb blast: पाकिस्तान के कराची शहर के सदर इलाके में गुरुवार (21 अगस्त 2025) को भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। इस धमाके में करीब 34 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट एक पटाखा गोदाम में हुआ, जिसके कारण इलाके में दहशत फैल गई।
धमाके से टूट गईं घरों की खिड़कियां
विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी टूट गईं। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल से प्राप्त विजुअल्स में पटाखों के गोदाम से धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हादसे में आसपास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अभी तक विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
⚡ Huge explosion reported in Saddar area of Karachi, Pakistan. More details awaited pic.twitter.com/WoCjVjkAjv
— OSINT Updates (@OsintUpdates) August 21, 2025
धमाके का वीडियो
धमाके के समय का वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इसमें इमारत से चिंगारी और आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दे रही हैं।
The moment when blast at Karachi firecracker warehouse occurred https://t.co/2bpbIDMXsE pic.twitter.com/JB1Do8slgV
— Saeed Buzdar (@Buzdar_Baluch) August 21, 2025
पहले भी हुआ था ऐसा हादसा
इससे पहले जनवरी 2025 में, पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन शहर में एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी का एक उदाहरण थी।
