भारत की कूटनीतिक जीत: अमेरिका ने पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को आतंकी संगठन किया घोषित

TRF declared terrorist by US
X

TRF declared terrorist by US

अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) की लिस्ट में डाल दिया है।

TRF declared terrorist by US: अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) की लिस्ट में डाल दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। रुबियो ने कहा-"लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक मोहरा और प्रॉक्सी संगठन टीआरएफ ने 22 अप्रैल, 2025 को भारत के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद लश्कर का भारत में नागरिकों पर सबसे घातक हमला था।

जानिए रुबियो ने और क्या कहा
रुबियो ने आगे कहा-"टीआरएफ ने भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी भी ली है। इसमें 2024 का हमला शामिल है। अमेरिकी सरकार का यह कदम राष्ट्रपति ट्रम्प के पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को दर्शाता है। यह कार्रवाई हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हमले के बाद ट्रम्प ने PM मोदी को किया था फोन
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ट्रम्प ने हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था और इस जघन्य कृत्य के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया था। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रुबियो के साथ अपनी बैठकों और पिछले महीने वाशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में पहलगाम हमले और टीआरएफ की भूमिका का मुद्दा उठाया था।

कौन है टीआरएफ
टीआरएफ एक आतंकी संगठन है। यह जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है। यह आम दिखने वाले लोगों को भर्ती करता है, जो गुप्त रूप से आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं। इन्हें हाइब्रिड आतंकवादी कहा जाता है। भारत सरकार ने 5 जनवरी, 2023 को टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story