ऑपरेशन सिंदूर: भारत की कूटनीतिक पहल- थरूर के नेतृत्व में न्यूयॉर्क में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दिखाई आतंकवाद विरोधी प्रतिबद्धता

All-party delegation in New York
X

All-party delegation in New York

अमेरिका की न्यूयार्क सिटी में कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार (25 मई) प्रमुख थिंक टैंक, अकादमिक विशेषज्ञों और मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया।

Shashi Tharoor in New York : कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार (25 मई) को न्यूयॉर्क में प्रमुख थिंक टैंक, अकादमिक विशेषज्ञों और मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत पर जोर
भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 'एक्स' पर जानकारी साझा की। बताया, प्रतिनिधिमंडल ने भारत के आतंकवाद के सभी रूपों और स्वरूपों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति को दोहराया और वैश्विक स्तर पर इस चुनौती से निपटने के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के नेटवर्क को समाप्त करने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए एक सुदृढ़ वैश्विक तंत्र का पक्षधर है। इस बातचीत के दौरान भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने की दिशा में भी चर्चा हुई।

वैश्विक एकजुटता का संदेश
न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 9/11 आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय सितंबर 11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया और आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक एकजुटता का प्रतीकात्मक संदेश दिया।

भारत की आतंकवाद-रोधी रणनीति
यह राजनयिक यात्रा भारत की आतंकवाद-रोधी रणनीति और वैश्विक मंचों पर उसकी सक्रिय कूटनीतिक भूमिका का हिस्सा है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को और सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

प्रतिनिधिमंडल में यह सांसद शामिल
प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं। इनमें शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जीएम हरीश बलयागी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांकमणि त्रिपाठी (भाजपा), तेजस्वी सूर्या (भाजपा), भुवनेश्वर के लता (भाजपा), मल्लिकार्जुन देवड़ा (शिवसेना) और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story