Nehal Modi arrested: नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, जानें अब आगे क्या

PNB Scam nirav modi brother Nehal Modi arrested In US
X

PNB घोटाला: अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी, भारत की प्रत्यर्पण मांग पर हुई कार्रवाई

नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में PNB घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। भारत की ED और CBI की ओर से भेजे गए संयुक्त प्रत्यर्पण अनुरोध पर यह कार्रवाई हुई। जानें अगली सुनवाई की तारीख और पूरा मामला।

Nehal Modi arrested: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में फरार चल रहे नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में 4 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी भारत की प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा भेजे गए संयुक्त प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत हुई है। अमेरिका के न्याय विभाग ने इस बात की जानकारी भारतीय एजेंसियों को दी है।

क्या हैं नेहल मोदी पर आरोप?

नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी पर भारत में गंभीर आर्थिक अपराधों का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जांच में यह सामने आया है कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े अवैध धन को छुपाने और विदेशों में स्थानांतरित करने में अहम भूमिका निभाई। उन पर धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग (Prevention of Money Laundering Act, 2002) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-B और 201 के तहत आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। जांच एजेंसियों का दावा है कि नेहल मोदी ने शेल कंपनियों और विदेशी फाइनेंशियल चैनलों का उपयोग करते हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के पैसों को सफेद करने में मदद की।

अगली सुनवाई 17 जुलाई को

अमेरिकी अदालत में नेहल मोदी के प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को होगी। इस दिन स्टेटस कॉन्फ्रेंस के दौरान अदालत में सुनवाई होगी। नेहल मोदी की ओर से जमानत की अर्जी लगाई जा सकती है, लेकिन अमेरिकी अभियोजन पक्ष पहले ही इसका विरोध कर चुका है।

पहले ही जारी हो चुका था रेड कॉर्नर नोटिस

भारत की एजेंसियों ने नेहल मोदी के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ था। अब अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया और तेज हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story