Cyber attack: भारतीय रक्षा संस्थानों पर साइबर अटैक, पाकिस्तानी हैकर्स के दावों को MP-IDSA ने किया खारिज

Cyber attack on Indian Defence Institutions
X
पाकिस्तानी हैकर्स ने भारतीय रक्षा संस्थानों के वेबसाइटों पर किया साइबर अटैक।
Cyber attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा विभाग (Indian Defence Institutions) के वेबसाइटों पर साइबर अटैक किया है।

Cyber attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा विभाग (Indian Defence Institutions) के वेबसाइटों पर साइबर अटैक किया है। 'पाकिस्तान साइबर फोर्स' नाम के एक हैकर ग्रुप ने दावा किया है कि उसने भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (MES) और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के संवेदनशील डेटा तक पहुंच बना ली है।

मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान ने पाकिस्तान साइबर फोर्स के दावों को गलत बताया है। इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्रबंधन ने इस बात से स्पष्ट इनकार किया है कि उनकी वेबसाइट हैक की गई है।

पाकिस्तानी हैकर ग्रुप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उसने आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को हैक करके भारतीय टैंक की तस्वीर को पाकिस्तानी टैंक से बदल दिया। इसके अलावा उसने 1600 से अधिक यूजर्स का 10 जीबी से ज्यादा डेटा चोरी कर लिया है, जिसमें रक्षा कर्मियों के लॉगिन क्रेडेंशियल्स शामिल हो सकते हैं।

प्रभावित वेबसाइट्स को बंद किया गया
सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत प्रभावित वेबसाइट्स को बंद कर दिया है और साइबर ऑडिट शुरू किया है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक विशेष टीम पाकिस्तान से जुड़े हैकर ग्रुप्स पर नजर रख रही है। सरकार ने सभी रक्षा संबंधी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

भारत के कड़े फैसले से बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े और कड़े फैसले लिए हैं। जिसमें सबसे बड़ा फैसला सिंधु जल समझौता को रद्द करना है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है और भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी दे रहा है। अब, इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने साइबर हमला भी किया है, लेकिन भारत हर मोर्चे पर तैयार है।

पहलगाम हमले में 26 की मौत
बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। इस हमले बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story