PIB Fact Check: 'ऑपरेशन सिंदूर' से भ्रमित करने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा तंत्र सक्रिय, वायरल करा रहा पुराने वीडियो

PIB Fact Check: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने निर्णायक सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए करारा जवाब दिया है। लेकिन पाकिस्तान ने इसके लिए संगठित तरीके से भ्रामक प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। सच से ध्यान भटकाने के लिए झूठ और भ्रामक तथ्य परोसे जा रहे हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए सटीक और प्रभावी प्रभावी अभियान को झुठलाने ऑनलाइन प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स और कुछ राजनीतिक हस्तियां भी जानबूझकर झूठी खबरें फैला रही हैं। बनावटी सैन्य जीत और काल्पनिक जवाबी कार्रवाई की कहानियां गढ़ी जा रही हैं। जबकि, हकीकत से इनका कोई लेना-देना नहीं है।
PIB Fact Checker debunks fake video claiming Pakistani strike on Amritsar military base
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/aay4n6tjaR#India #Pakistan #Amritsar #PIB pic.twitter.com/BKwN9msxRq
सच को छुपाने और जमीनी सच्चाई से ध्यान भटकाने पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडलर्स एक बार फिर पुराने हथकंडे अपना रहे हैं। पुरानी तस्वीरें और वीडियो मनगढ़ंत कहानियों के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं। सुनियोजित तरीके से वह इस कदर झूठ फैला रहे हैं कि लोगों के लिए सच और झूठ में फर्क करना मुश्किल हो जाए।
Social media posts falsely claims that Pakistan destroyed Indian Brigade Headquarters.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 7, 2025
❌ This claim is #FAKE
✅ Please avoid sharing unverified information and rely only on official sources from the Government of India for accurate information. pic.twitter.com/9W5YLjBubp
वायरल किए जा रहे पुरानी तस्वीरें-वीडियो
- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल कर दावा किया गया कि बहावलपुर के पास पाकिस्तानी सेना ने भारतीय राफेल विमान को मार गिराया है। हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को खारिज किया है। बताया कि तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में हुए मिग-21 दुर्घटना की है। मौजूदा घटनाक्रम से इस तस्वीर का कोई लेना-देना नहीं है।
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया गया कि भारतीय सेना ने चोरा पोस्ट पर सफेद झंडा उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। पाकिस्तान के मंत्री अत्ता उल्ला तारड़ ने भी इस मनगढ़ंत नैरेटिव का समर्थन किया है। तारड़ ने इस झूठे वीडियो के जरिए न सिर्फ पाकिस्तानी नागरिकों को गुमराह किया, बल्कि प्रोपेगेंडा अभियान को बढ़ावा दिया है।
- सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल कर दावा किया गया कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया है, लेकिन फैक्ट चेक में पता चला कि वीडियो 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए सांप्रदायिक झड़प का वीडियो है। कश्मीर अथवा हालिया एयरस्ट्राइक से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
- एक अफवाह यह भी फैलाई जा रही है कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया है। जबकि रक्षा सूत्रों ने इसे झूठा और पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया है।
- राजस्थान के बाड़मेर में 2024 में हुए मिग-29 दुर्घटना की तस्वीरें पाक समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा वायरल किया जा रहा है। ताकि नागरिकों को भ्रमित किया जा सके। इसमें यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि भारतीय एयरफोर्स को भी काफी नुकसान हुआ है।
Pakistani propaganda
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने किया झूठा दावा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैनिकों की गिरफ्तारी का झूठा दावा किया है। हालांकि, बाद में उसे इसका खंडन करना पड़ा। आसिफ का कहना था कि ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों को बंदी बना लिया है। हालांकि, इसका कोई प्रमाण नहीं दे पाए। लिहाजा, बाद में बयान वापस लेते हुए स्पष्ट किया कि भारतीय सैनिक हिरासत में नहीं लिए गए।
प्रोपोगेंडा क्यों चलाया जा रहा?
पाकिस्तान द्वारा यह प्रोपोगेंडा संगठित और सुनियोजित तरीके से मीडिया को गुमराह करने के लिए चलाया जा रहा है। ताकि, दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भ्रमित किया जा सके। इसके लिए पुरानी तस्वीरें, वीडियो और मनगढ़ंत दावों का सहारा लिया जा रहा है। भारत की सफल कार्रवाई से लोगों का ध्यान भटकाने और अंतरराष्ट्रीय राय प्रभावित का प्रयास हो सकता है।
