ट्रम्प का विदेशी सिनेमा पर टैरिफ: राष्ट्रपति ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर ठोका 100 फीसदी टैक्स, जानिए वजह

Trump questions US funding in Indias elections
X
'भारत के पास बहुत पैसा': हम 182 करोड़ क्यों दे...? अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्यों उठाया सवाल; जानिए
Trump Tariff Foreign Films: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार (4 मई) को बॉलीवुड (Bollywood) समेत सभी विदेशी सिनेमा पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

Trump Tariff Foreign Films: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को जिंदा करने के मकसद से बड़ा कदम उठाया है। ट्रम्प ने रविवार (4 मई) को बॉलीवुड (Bollywood) समेत सभी विदेशी सिनेमा पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को टैरिफ को तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। टैरिफ कैसे लागू होगा? ट्रम्प ने इस बारे में अभी कोई डिटेल नहीं दिया है।

अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री खत्म हो रही
ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर कहा-अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है। अन्य देश हमारे फिल्म प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो को अमेरिका से दूर खींचने के लिए हर तरह का प्रोत्साहन दे रहे हैं। हॉलीवुड और USA के कई क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। अन्य देशों द्वारा किया गया ठोस उपाय है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह बाकी सब चीजों के अलावा, संदेश और प्रोपेगैंडा है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका को लूटने के दिन चले गए': चीन पर 125% टैरिफ ठोककर बोले डोनाल्ड ट्रम्प; भारत सहित 75 देशों को दी बड़ी राहत

हम अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं
ट्रम्प ने आगे कहा- इसलिए मैं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को हमारे देश में आने वाली किसी भी और विदेशी भूमि में निर्मित सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं। हम दोबारा अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं।

नए टैरिफ का मकसद खेल के मैदान को लेवल में लाना
ट्रम्प ने घरेलू फिल्म प्रोडक्शन पर लौटने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा-हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनाई जाएं। नए टैरिफ का मकसद खेल के मैदान को लेवल में लाना और स्टूडियो को अमेरिकी धरती पर अपना ऑपरेशन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story