नेपाल: प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने संभाली कमान, कहा- मैं यहां सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई

Nepal Sushila Karki takes-charge
X

Nepal Sushila Karki takes-charge

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पदभार ग्रहण किया। युवाओं को पारदर्शी शासन की उम्मीद, भारत-नेपाल बॉर्डर आम लोगों के लिए खुला। पढ़ें पूरी खबर।

काठमांडू: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार (14 सितंबर) को पदभार संभाल लिया। सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में उन्होंने नेपाल आर्मी चीफ की मौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभाली। कहा, हमारा (सरकार) का उद्देश्य सत्ता का उपभोग नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा करना है।

6 माह में नई संसद को सौंपेंगे जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री कार्की ने अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में कहा, मेरी टीम और मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए हैं। 6 महीने से अधिक हम यहां नहीं रहेंगे। नई संसद को जिम्मेदारी सौंप देंगे। तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल लोगों की जांच होगी।

युवा वर्ग को पारदर्शी शासन की उम्मीद

नेपाल के युवाओं को सुशीला कार्की के नेतृत्व से काफी उम्मीदें हैं। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवसरों की कमी से परेशान युवाओं का मानना है कि अब एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार बनने की शुरुआत हो चुकी है।


राजेश नामक एक युवक ने कहा, हर छोटे से छोटे काम के लिए सरकारी दफ्तरों में रिश्वत देनी पड़ती थी। लेकिन अब उम्मीद है कि न्यायपालिका से आए नेतृत्व में बदलाव होगा।

भारत-नेपाल बॉर्डर आम जनता के लिए खुला

प्रधानमंत्री के पदभार ग्रहण समारोह के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हालात सामान्य करने के प्रयास तेज़ हैं। करीब 4-5 दिन बाद आम लोगों के लिए बॉर्डर खोल दिया गया है। लोग आधार कार्ड दिखाकर अब छोटे वाहनों से सीमा पार कर सकते हैं। हालांकि, बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर अब भी रोक है।

हिंसा में अब तक 61 की मौत

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक प्रदर्शनों के चलते 61 लोगों की मौत हो चुकी है। काठमांडू के बौद्ध इलाके में स्थित भाटभटेनी सुपर स्टोर से 6 शव बरामद हुए हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

न्याय और विकास की उम्मीद

युवाओं, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों का मानना है कि यह परिवर्तन नेपाल को एक पारदर्शी, ईमानदार और समावेशी शासन की ओर ले जाएगा। Gen-Z नेतृत्व और पूर्व न्यायपालिका से आई प्रधानमंत्री से लोग ईमानदारी, न्याय और विकास की उम्मीद कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story