Sushila Karki: सुषिला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम PM, 6 महीने में आम चुनाव कराने का ऐलान

nepal-sushila-karki-interim-pm-genz-election-2025
X

Sushila Karki (फाइल फोटो)

नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुषिला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी। Gen Z आंदोलनकारियों ने 6 महीने में आम चुनाव कराने का ऐलान किया।

Nepal Political Crisis: 'जेन-ज़ी प्रोटेस्ट' (Gen Z Protest) ग्रुप से जुड़े युवाओं ने गुरुवार (11 सितंबर) को घोषणा की कि देश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुषिला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री का पद संभालेंगी। साथ ही यह भी तय किया गया है कि अगले 6 महीनों के भीतर आम चुनाव कराए जाएंगे, ताकि जनता, खासकर युवाओं को अपनी पसंद का प्रधानमंत्री चुनने का मौका मिले।

सियासी अस्थिरता के बीच बनी सहमति

नेपाल फिलहाल राजनीतिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद राजनीतिक दल और बड़े नेता आपसी सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे समय में युवाओं ने सुषिला कार्की का नाम आगे कर दिया। कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और अपनी ईमानदारी की छवि के लिए जानी जाती हैं।

6 महीने में होंगे आम चुनाव

Gen Z आंदोलनकारियों का कहना है कि सुषिला कार्की के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार बनेगी, जो अगले छह महीनों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगी। इसके जरिए नेपाल की जनता, खासकर युवा वर्ग, अपने भविष्य का फैसला खुद कर पाएगा।

कौन हैं सुषिला कार्की?

सुषिला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं। उनका कार्यकाल जुलाई 2016 से जून 2017 तक रहा। वह अपनी सख्त और निष्पक्ष छवि के लिए जानी जाती हैं। युवाओं का मानना है कि उनके नेतृत्व में देश को स्थिर और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया मिल सकेगी।

नेपाल में क्यों हुआ बवाल?

नेपाल में पिछले कई दिनों से Gen Z Protest के नाम से छात्र और युवा बड़े पैमाने पर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। इन प्रदर्शनों की शुरुआत 8 सितंबर 2025 को तब हुई जब सरकार ने टैक्स और साइबर सुरक्षा का हवाला देकर बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। आंदोलन धीरे-धीरे देशभर में फैल गया और इसका असर इतना बढ़ा कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को देश छोड़कर भागना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story