Nepal Protests: भारत की सीमा तक पहुंची नेपाल की हिंसा, यूपी-बिहार के जिलों में अलर्ट, देखें अपडेट
नेपाल में Gen-Z का प्रदर्शन।
Nepal Protests Updates: नेपाल में पिछले दो दिनों से जोर-शोर से प्रदर्शन चल रहा है, जो मंगलवार को हिंसा में बदल गया। पड़ोसी देश में हिंसा के माहौल को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल के बॉर्डर वाले जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी है। नेपाल के बॉर्डर से सटे 7 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इनमें महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत शामिल हैं। इन सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।
बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ पैरा मिलिट्री जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बिहार में भी नेपाल के बॉर्डर से सटे जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल और भारत के बीच आवाजाही पर रोक लगा दी है। भारत से नेपाल जाने वाली सभी फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया है।
VIDEO | India-Nepal border at Raxaul, Bihar, sealed for regular movement. Indian security forces strict checking at the border.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2025
India, on Tuesday, asked its citizens to defer travel to the neighbouring country until the situation stabilises.#NepalProtests #NepalNews
(Full… pic.twitter.com/wz1WichT3i
सेना ने कंट्रोल में लिया काठमांडू एयरपोर्ट
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। वहीं, अब नेपाल की सेना ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। दरअसल, मंगलवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की, जिसके चलते सेना ने यह कदम उठाया। इसके साथ ही सेना ने सरकार के मुख्य सचिवालय भवन सिंह दरबार का कंट्रोल भी अपने हाथ में ले लिया है।
नेपाल के युवाओं ने सोमवार को सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया, जिसे रोकने के लिए सरकार ने बल का प्रयोग किया। इसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इससे प्रदर्शन और भी ज्यादा हिंसक हो गया। देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू में हिसंक प्रदर्शन करते हुए मंत्रियों और राजनेताओं को निशाना बनाया। Gen-Z ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, पूर्व पीएम समेत कई मंत्रियों के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की।
भारत नेपाल बॉर्डर तक पहुंची हिंसा
नेपाल की राजधानी काठमांडू में भड़की हिंसा की आग भारत नेपाल की सीमा तक भी पहुंच गई। मंगलवार शाम को बॉर्डर के पास बीपी चौक और त्रिभुवन चौक पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की और रुपईडीहा के पास जमुनहा तक मार्च किया। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने भारतीय पुलिस और एसएसबी जवानों के सामने नारेबाजी की और सीमा पर नेपाली सरकारी संपत्ति को आग लगा दी।
VIDEO | Bahraich, Uttar Pradesh: The wave of violent protests that erupted in Nepal's Kathmandu has now reached the Indo-Nepal border. After vandalising and setting fires at BP Chowk and Tribhuvan Chowk, protesters marched to Jamunaha near Rupaidiha, where they raised slogans in… pic.twitter.com/9FRFAyMiRV
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2025
नेपाल बॉर्डर से लौट रहे लोग
पड़ोसी देश में हिंसा के मद्देनजर भारत से नेपाल जा रहे लोगों को अपनी योजना रद्द करनी पड़ी। नेपाल जा रहे सभी लोग अपनी योजना रद्द करके वापस लौट रहे हैं। नेपाल के पीएम के इस्तीफे के बाद पड़ोसी देश में अशांति फैल गई है। भारत-नेपाल बॉर्डर के आसपास लगने बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
#WATCH | Visuals from the India-Nepal border in Sonauli, Maharajganj of Uttar Pradesh where Indian nationals, who were travelling to Nepal, cancel their plans and return to their home states, as the situation turns tense in the neighbouring country following violent protests and… pic.twitter.com/oOArwjgFST
— ANI (@ANI) September 10, 2025
PM मोदी ने की शांति की अपील
पड़ोसी देश में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की है। पीएम मोदी ने नेपाल के घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नेपाल में हुई हिंसा दुखद बताया है। उन्होंने लिखा, 'मुझे इस बात का दुःख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति का समर्थन करने की अपील करता हूं।'
