नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर Gen-Z रिवोल्यूशन: 20 की मौत, काठमांडू में देखते ही गोली मारने का आदेश; गृह मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

Nepal kathmandu Social Media Ban Protest
X

नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, युवाओं का हिंसक प्रदर्शन

Gen-Z Revolution: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ Gen-Z रिवोल्यूशन हिंसक हुआ। काठमांडू समेत कई शहरों में झड़पें, 20 की मौत और 200 से ज्यादा घायल। ओली सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाई।

Gen-Z Revolution: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ ‘Gen-Z रिवोल्यूशन’ हिंसक प्रदर्शनों में बदल गया है, जिसने देश को अशांति की आग में झोंक दिया। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में युवाओं और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हैं।

सरकार के 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध के फैसले ने युवाओं में आक्रोश भड़का दिया, जो भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को भी उठा रहे हैं। काठमांडू में कर्फ्यू लागू है, और ‘देखते ही गोली मारने’ का आदेश जारी होने से तनाव चरम पर है।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है, जबकि देशभर में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। सेना की तैनाती और हिंसक झड़पों के बीच नेपाल में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Gen-Z आंदोलन का सबसे बड़ा असर- कैबिनेट मीटिंग में गृह मंत्री रमेश लेखक ने उग्र प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए PM ओली को अपना इस्तीफा दे दिया है।

घुटनों से ऊपर- अंधाधुंध गोलीबारी

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "कुछ देर पहले पुलिस ने गोलियां चलाईं, जो मुझे नहीं लगीं, लेकिन मेरे पीछे खड़े मेरे दोस्त को जा लगीं। उसके हाथ में गोली लगी। गोलीबारी अभी भी जारी है और संसद के अंदर से भी गोलियों की आवाज़ सुनाई दे रही है। मेरा एक दोस्त, जो सड़क पर खड़ा था, उसके सिर में गोली लगी है। पुलिस बिना किसी संकोच के घुटनों से ऊपर निशाना साधकर अंधाधुंध गोलियां चला रही है। क्या उन्हें इस तरह गोली चलाने की अनुमति है?"

क्यों भड़के लोग?

नेपाल सरकार ने हाल ही में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और स्नैपचैट समेत 26 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। सरकार का कहना है कि ये कंपनियां नेपाल में पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराए बिना कारोबार कर रही थीं।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 28 अगस्त को सभी कंपनियों को सात दिन की मोहलत दी थी, लेकिन समय सीमा खत्म होने तक किसी भी कंपनी ने आवेदन नहीं किया। इसके बाद गुरुवार को सरकार ने बैन का फैसला लिया।

कर्फ्यू कहां लगा है?

मुख्य जिला अधिकारी छबीलाल रिजाल ने स्थानीय प्रशासन अधिनियम की धारा 6 के तहत कर्फ्यू का आदेश जारी किया।

  • न्यू बानेश्वर चौक से एवरस्ट होटल और बिजुलीबाजार आर्च ब्रिज तक
  • न्यू बानेश्वर से मिन भवन, शांतिनगर होते हुए टिंकुने चौक तक
  • न्यू बानेश्वर से आईप्लेक्स मॉल, रत्न राज्य माध्यमिक विद्यालय और शंखमुल ब्रिज तक
  • कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही, सभा, जुलूस और नारेबाजी पर रोक रहेगी।

प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार और आंसू गैस छोड़े गए

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए पहले बैरिकेड लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इन्हें तोड़ दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने पेड़ की शाखाएं और पानी की बोतलें फेंककर जवाब दिया। कई युवक संसद भवन परिसर तक पहुंच गए।

पीएम ओली का बयान

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने साफ किया है कि सरकार सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं है, लेकिन जो कंपनियां देश के कानून का पालन नहीं करतीं और यहां से पैसा कमाती हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ओली ने कहा, ''राष्ट्र की गरिमा और संप्रभुता से बड़ा कुछ नहीं है। अगर कंपनियां कानून और संविधान की अनदेखी करती हैं तो कार्रवाई जरूर होगी।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story