Operation Sindoor: नेवी कलर्क विशाल यादव गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

नेवी कलर्क विशाल यादव गिरफ्तार, ISI के लिए जासूसी का आरोप
Vishal Yadav ISI spy: भारतीय नौसेना मुख्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी विशाल यादव को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी संवेदनशील सैन्य जानकारियां लीक कर रहा था।
कौन है आरोपी?
विशाल यादव, हरियाणा का रहने वाला है और नौसेना मुख्यालय में क्लर्क पद पर कार्यरत था। राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग (CID Intelligence) ने उसे महीनों की निगरानी के बाद पकड़ा।
सीनियर अफसर विष्णुकांत गुप्ता के अनुसार, यादव एक महिला हैंडलर 'प्रिया शर्मा' के संपर्क में था जो सोशल मीडिया पर ISI एजेंट के रूप में काम कर रही थी। दोनों के बीच वर्षों तक संवेदनशील जानकारी साझा करने और पैसे के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Vishal Yadav, arrested on the charges of espionage, sent to 4-day police remand
— ANI (@ANI) June 26, 2025
Special Public Prosecutor (PP) Sudesh Kumar Satwan said, "Vishal Yadav was arrested yesterday. He collected sensitive information and sent it to a Pakistani handler. The… pic.twitter.com/nqOkHcEsaI
फोन से मिली बड़ी जानकारी
फॉरेंसिक जांच में पाया गया कि यादव ने अपने मोबाइल से वर्षों तक गोपनीय सैन्य सूचनाएं, विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और POK के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी।
क्रिप्टो के जरिए किया जाता था भुगतान
जांच में सामने आया कि यादव ऑनलाइन गेमिंग का आदी था और कर्ज में डूबा हुआ था। ISI एजेंट द्वारा उसे क्रिप्टो ट्रेडिंग और सीधे बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जाता था।
देशभर में बढ़ा पाक जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा
पहालगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में जैसलमेर में शाकुर खान नामक राज्य सरकार के कर्मचारी को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया।
इससे पहले हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े अधिकारी के संपर्क में रहने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
7 से 10 मई तक चले ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और कब्जे वाले कश्मीर ((POK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसे भारत की हाल की सबसे तेज और गुप्त सैन्य कार्रवाई माना जा रहा है।
