विमान दुर्घटना: अमेरिका के कालीस्पेल एयरपोर्ट पर टकराए 2 प्लेन, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Kalispell plane crash
Montana plane crash: अमेरिका के मोंटाना राज्य स्थित कालीस्पेल सिटी हवाई अड्डे पर सोमवार, 11 अगस्त को भीषण प्लेन दुर्घटना हो गई। यहां एक सोकाटा TBM 700 टर्बोप्रॉप विमान लैंड करते समय दूसरे विमान से टकरा गया। टक्कर के बाद उसमें भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई, लेकिन हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दो यात्रियों को चोंट भी आई है।
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह एकल इंजन वाला विमान चार लोगों को लेकर दोपहर करीब 2 बजे उतरने का प्रयास कर रहा था।
🚨 We knew this would happen!
— Bruce (@bruce_barrett) August 11, 2025
A plane just crashed in Kalispell, Montana.
A small jet collided with another aircraft near Kalispell City Airport.
NTSB and FAA are investigating, similar to a recent fatal crash near West Yellowstone. #PlaneCrash #Montana pic.twitter.com/dUavEvPoEy
कालीस्पेल विमान हादसे की मुख्य बातें
- विमान का प्रकार: सोकाटा TBM 700 टर्बोप्रॉप
- कैसे हुआ हादसा: विमान रनवे के अंत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और फिर एक खाली खड़े विमान से टकरा गया।
- आग की स्थिति: टक्कर के बाद विमान में लगी आग घास मैदान में फैल गई।
- एयरपोर्ट की स्थिति: अग्निशमन प्रमुख जे हेगन ने बताया कि घटना के वक्त एयरपोर्ट पर कई विमान पार्क थे।
- हताहत और बचाव: विमान में मौजूद पायलट और 3 यात्री खुद ही बाहर निकले। दो को मामूली चोटें आईं हैं।
