Minneapolis Shooting: अमेरिका में ICE एजेंट की गोलीबारी का नया VIDEO आया सामने, आखिरी बातचीत रिकॉर्ड

अमेरिका के मिनियापोलिस में ICE एजेंट द्वारा महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में नया वीडियो सामने आया है।
Minneapolis Shooting News: अमेरिका के मिनियापोलिस में हुई फायरिंग की घटना के दौरान का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एजेंट और पीड़िता 37 वर्षीय महिला रेनी निकोल मैकलिन गुड के बीच हुई आखिरी बातचीत रिकॉर्ड है। क्लिप में गोली चलने से ठीक पहले के क्षण और बातचीत साफ तौर पर सुनी जा सकती है।
उपराष्ट्रपति ने वीडियो शेयर किया
47 सेकेंड के इस वीडियो को पहले रूढ़िवादी वेबसाइट अल्फा न्यूज ने जारी किया था, जिसे बाद में व्हाइट हाउस के रैपिड रिस्पॉन्स अकाउंट ने X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी वीडियो साझा करते हुए ICE एजेंट को निर्दोष बताया और मीडिया पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। एलन मस्क ने भी इस वीडियो को रीपोस्ट किया।
What the press has done in lying about this innocent law enforcement officer is disgusting. You should all be ashamed of yourselves. https://t.co/IfXAAxi9Ql
— JD Vance (@JDVance) January 9, 2026
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में रेनी गुड एक मैरून रंग की होंडा SUV चलाते हुए नजर आती हैं, जबकि पीछे उनकी पालतू कुत्ता बैठा है। एजेंट से बातचीत के दौरान वह कहती हैं, ''इट्स फाइन, ड्यूड… मैं आपसे नाराज नहीं हूं।''
इस दौरान उनकी पत्नी, जो कार में पैसेंजर थीं, बाहर उतरकर एजेंट को मोबाइल से रिकॉर्ड करती हैं और खुद को अमेरिकी नागरिक बताते हुए सवाल करती हैं। कुछ ही पलों बाद “कार से बाहर निकलो” जैसी आवाज सुनाई देती है।
SUV के आगे बढ़ते ही चली गोलियां
जैसे ही कार आगे बढ़ती है, कैमरा अचानक हिल जाता है और तुरंत कई गोलियों की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद एक अपशब्द भी रिकॉर्ड होता है, जबकि SUV आगे की ओर बढ़ती नजर आती है। इस फायरिंग में रेनी गुड की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रंप ने किया ICE एजेंट का बचाव, स्थानीय प्रशासन ने जताई आपत्ति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ICE एजेंट का समर्थन करते हुए कहा कि महिला का व्यवहार खतरनाक था और उसने एजेंट को कुचलने की कोशिश की। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इस घटना को 'घरेलू आतंकवाद' जैसा बताया।
हालांकि मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे और स्थानीय अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि आत्मरक्षा की बात पूरी तरह गलत है। प्रत्यक्षदर्शियों के वीडियो में साफ दिखता है कि गाड़ी आगे बढ़ते समय यह स्पष्ट नहीं है कि उसने किसी एजेंट को टक्कर मारी हो।
जांच जारी
इस घटना के बाद अमेरिका में ICE की कार्रवाई, प्रवर्तन नियमों और नागरिक अधिकारों को लेकर नई बहस छिड़ गई है। संघीय और स्थानीय एजेंसियों के बीच बयानबाजी जारी है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।
