US Iran Tension: अमेरिका-ईरान तनाव के बीच मिडिल ईस्ट में हवाई सेवाएं ठप, UAE-सऊदी-इजराइल की उड़ानें रद्द

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए UAE, सऊदी अरब और इजराइल के लिए कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
Middle East Tension: अमेरिका और ईरान के बीच तेजी से बिगड़ते रिश्तों का सीधा असर अब मिडिल ईस्ट के हवाई यातायात पर देखने को मिल रहा है। संभावित सैन्य टकराव की आशंकाओं के बीच कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब और कतर के लिए अपनी उड़ानें रद्द या सीमित कर दी हैं। सुरक्षा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
UAE, सऊदी और कतर की उड़ानें अचानक रद्द
एविएशन नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर फ्रांस और KLM ने तेल अवीव के साथ-साथ UAE, सऊदी अरब और कतर के प्रमुख एयरपोर्ट्स के लिए कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। KLM ने बताया कि इजराइल और खाड़ी देशों के लिए सभी रात की उड़ानें फिलहाल रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। कंपनी ने कहा कि वह लगातार सरकारी एजेंसियों के संपर्क में है और हालात की समीक्षा कर रही है।
लुफ्थांसा और नॉर्थ अमेरिका की एयरलाइंस का फैसला
लुफ्थांसा ग्रुप ने इजराइल के लिए उड़ानों को केवल दिन के समय तक सीमित कर दिया है और ईरान व इराक के हवाई क्षेत्र से बचने का फैसला बढ़ा दिया है। वहीं, यूनाइटेड एयरलाइंस और एयर कनाडा जैसी उत्तरी अमेरिकी कंपनियों ने भी तेल अवीव के लिए शुक्रवार और शनिवार की उड़ानें रद्द कर दी हैं।
ईरान ने अस्थायी रूप से बंद किया था हवाई क्षेत्र
हाल ही में ईरान ने संभावित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते करीब पांच घंटे के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इस दौरान दुनियाभर की कई एयरलाइंस को उड़ानें रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट बदलना पड़ा। भारतीय एयरलाइंस इंडिगो और एयर इंडिया ने भी पुष्टि की थी कि उनकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एविएशन सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि मिसाइल और ड्रोन गतिविधियां नागरिक विमानों के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं।
🚨 BREAKING: USS Abraham Lincoln Carrier Strike Group Enters Region
— The Middle East (@A_M_R_M1) January 24, 2026
The arrival of the U.S. aircraft carrier USS Abraham Lincoln, accompanied by its advanced destroyer strike group, marks a clear shift from surveillance to active military positioning.
💥 Key points:
Washington… pic.twitter.com/pI876ZlhPv
मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी बढ़ी
हवाई सेवाओं में यह अव्यवस्था ऐसे समय सामने आई है, जब अमेरिका मिडिल ईस्ट में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने अतिरिक्त फाइटर जेट्स, युद्धपोत और हजारों सैनिक क्षेत्र में तैनात किए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि एहतियात के तौर पर एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है।
PEACE THROUGH UNPARALLELED STRENGTH
— Department of War 🇺🇸 (@DeptofWar) January 7, 2026
The USS Abraham Lincoln conducts flight ops in the @US7thFleet area of operations ensuring freedom of navigation and protecting the homeland. pic.twitter.com/uowBwYZfxH
ईरान के भीतर हालात भी तनावपूर्ण
इधर ईरान के अंदर भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बाद मौतों के आंकड़ों को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। मानवाधिकार संगठनों ने हजारों मौतों का दावा किया है, जबकि ईरानी प्रशासन इससे कहीं कम आंकड़े बता रहा है। सूचना और इंटरनेट पर पाबंदियों के कारण जमीनी हालात की स्वतंत्र पुष्टि मुश्किल बनी हुई है।
