Mexican Navy Plane Crash: मेडिकल मिशन पर जा रहा मैक्सिकन नेवी का विमान टेक्सास तट के पास क्रैश, 5 लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास राज्य में सोमवार को मैक्सिकन नेवी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई।
Mexican Navy Plane Crash: अमेरिका के टेक्सास राज्य में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा सामने आया, जब मैक्सिकन नेवी का एक छोटा विमान मेडिकल मिशन के दौरान गैल्वेस्टन तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। दुर्घटना के बाद समुद्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कई एजेंसियां मौके पर पहुंचीं।
मेडिकल मिशन पर था विमान
मैक्सिको की नौसेना (Mexican Navy) के मुताबिक, यह विमान एक चिकित्सीय मिशन पर था और उसमें एक बच्चा समेत कुल आठ लोग सवार थे। इनमें चार नौसेना अधिकारी और चार आम नागरिक शामिल थे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मृतकों में कौन-कौन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक विमान में सवार दो लोग Michou and Mau Foundation से जुड़े थे, जो गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को चिकित्सा सहायता देने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था है।
टेक्सास तट के पास हुआ हादसा
यह दुर्घटना सोमवार दोपहर टेक्सास के गैल्वेस्टन इलाके में एक कॉजवे के पास हुई, जो ह्यूस्टन से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। गैल्वेस्टन एक प्रसिद्ध द्वीप और लोकप्रिय समुद्री पर्यटन स्थल भी है।
🇺🇸🇲🇽⚡ A Mexican Navy Beechcraft King Air 350i carrying eight people crashed into Galveston Bay on Monday afternoon while approaching Scholes International Airport in heavy fog.
— Osint World (@OsiOsint1) December 22, 2025
The flight was a Mexican military medical evacuation with two pilots and six passengers. pic.twitter.com/1WnJGaqjP3
कई एजेंसियां मौके पर पहुंचीं
यूएस कोस्ट गार्ड ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
गैल्वेस्टन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने जानकारी दी कि उनकी डाइव टीम, क्राइम सीन यूनिट, ड्रोन यूनिट और पेट्रोल टीम राहत और जांच कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे इलाके से दूर रहें ताकि बचाव कार्य में बाधा न आए।
क्या कोहरा बना हादसे की वजह?
फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं है, लेकिन मौसम को एक संभावित कारण माना जा रहा है। नेशनल वेदर सर्विस के मौसम वैज्ञानिक कैमरन बैटिस्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे इलाके में घना कोहरा छा गया था, जिससे दृश्यता आधे मील तक सिमट गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे की स्थिति मंगलवार सुबह तक बनी रह सकती है।
मैक्सिकन नेवी ने जताया शोक
मैक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की और कहा कि वे स्थानीय अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू और जांच कार्य में सहयोग कर रहे हैं। नौसेना ने भरोसा दिलाया है कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जांच की जाएगी।
