Shocking U-Turn: मार्जरी ग्रीन के बदले तेवर, डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को बताया सही

मार्जरी ग्रीन के बदले तेवर, डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को बताया सही
X

Marjorie Taylor Greene

(एपी सिंह ) अमेरिकी राजनीति में एक बेहद दिलचस्प मोड़ देखने को मिला है। अब तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घुर विरोधी मानी जाने वाली रिपब्लिकन सांसद मार्जरी टेलर ग्रीन के तेवर अचानक बदल गए हैं। रिपब्लिकन सांसद ग्रीन ने अचानक यू-टर्न लेते हुए सीएनएन के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का समर्थन किया है।

ग्रीन ने कहा वह अब भी ट्रंप और उनकी प्रशासनिक नीतियों का समर्थन करती हैं, क्योंकि वे उन चुनावी वादों पर आधारित हैं, जो उन्होंने जनता से किए थे। ग्रीन ने कहा उनका विवाद ट्रंप के साथ एप्स्टीन फाइलों को सार्वजनिक करने के मुद्दे पर शुरू हुआ था। मैं रेप पीड़ितों और ट्रैफिकिंग सर्वाइवर्स के साथ खड़ी हूं। इसके लिए माफी नहीं मांगूंगी।

इसी इंटरव्यू में ग्रीन ने ट्रंप के हालिया कई फैसलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शर्रा को व्हाइट हाउस में बुलाने के निर्णय को गलत ठहराते हुए उन्हें अल-कायदा आतंकवादी तक कहा। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन की H-1B वीजा नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा ट्रंप को अमेरिका की घरेलू समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story