जॉन बोल्टन का ट्रंप पर हमला: भारत की दशकों पुरानी दोस्ती को पहुंचाया नुकसान, रूस-चीन के करीब धकेला

जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत नीति की आलोचना की। (फाइल फोटो)
India-US Relations: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत नीति की जमकर आलोचना की है। स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बोल्टन ने कहा कि ट्रंप की नीतियों से भारत और अमेरिका की दशकों पुरानी दोस्ती को गहरी चोट पहुंची और भारत को मजबूरी में रूस और चीन के करीब जाना पड़ा।
भारत-अमेरिका रिश्तों पर असर
बोल्टन के अनुसार, ट्रंप से पहले अमेरिका ने भारत को शीत युद्ध के दौर से निकालकर सोवियत संघ और चीन से दूरी बनाने की रणनीति अपनाई थी। इस दौरान क्वाड ग्रुप (भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका) को मजबूत करने की कोशिश की गई, ताकि भारत को चीन के खतरे से सचेत किया जा सके। लेकिन ट्रंप प्रशासन के कई फैसलों ने इस रिश्ते को कमजोर कर दिया।
टैरिफ विवाद और व्यापार वार्ता टूटी
बोल्टन ने बताया कि भारत को उम्मीद थी कि वह ब्रिटेन की तरह अमेरिका के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता करने वाला है। लेकिन अचानक ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया। इसके बाद अतिरिक्त 25% टैरिफ भी थोप दिया गया, जबकि रूस और चीन पर कोई बड़ा टैरिफ नहीं लगाया गया। इस फैसले से भारत को गहरा झटका लगा।
कश्मीर मुद्दे पर तनाव
बोल्टन ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर श्रेय खुद लेने की कोशिश की। कश्मीर में आतंकी हमले के बाद जब हालात बिगड़े तो ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने “छह से सात युद्ध रोककर” नोबेल शांति पुरस्कार पाने लायक काम किया है। इससे भारत और ज्यादा नाराज हुआ।
"There's been a series of things Trump has done to offend the Indians"
— Sky News (@SkyNews) September 1, 2025
Former U.S. Ambassador to the United Nations John Bolton says that India is angry with Trump as he took full credit for 'ending the war' between Pakistan and Indiahttps://t.co/TC2ROCL7wW
📺 Sky 501 pic.twitter.com/54CyiDI4Cz
बोल्टन खुद विवादों में
हाल ही में जॉन बोल्टन खुद भी विवादों में फंस गए हैं। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, पिछले हफ्ते उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी हुई, जिसमें गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए।
