एपस्टीन सेक्स स्कैंडल फाइल्स: डोनाल्ड ट्रंप की हटाई गई फोटो दोबारा अपलोड, DOJ ने बताई वजह

donald trump Epstein Files Row
X

अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) ने हाल ही में जारी की गई फाइलों में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर को हटाने के बाद दोबारा बहाल कर दिया है।

जेफरी एपस्टीन सेक्स स्कैंडल फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप वाली तस्वीर हटाने और दोबारा बहाल करने पर अमेरिका में सियासी विवाद। DOJ ने पीड़ितों की गोपनीयता को बताया कारण।

Epstein Files Controversy: अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन से जुड़े फाइलों को लेकर विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) ने हाल ही में जारी की गई फाइलों में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर को हटाने के बाद दोबारा बहाल कर दिया है। तस्वीर हटाए जाने को लेकर विपक्ष और सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई थी, जिसके बाद DoJ ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए पूरी प्रक्रिया की वजह बताई है।

कौन-सी तस्वीर को लेकर हुआ विवाद?

बहाल की गई तस्वीर एक दस्तावेज का हिस्सा है, जिसमें जेफ्री एपस्टीन के एक डेस्क या क्रेडेंजा पर रखी तस्वीरें दिखाई देती हैं। इनमें दो तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप नजर आते हैं- एक में वे महिलाओं के एक समूह के साथ दिखते हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, जेफ्री एपस्टीन और उसकी सहयोगी रही गिसलेन मैक्सवेल के साथ नजर आते हैं। इसी दस्तावेज में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पोप जॉन पॉल द्वितीय के साथ एपस्टीन की तस्वीरें भी शामिल थीं।


DOJ ने क्यों हटाई थी तस्वीर?

दरअसल, 19 दिसंबर 2025 को United States Department of Justice ने दिवंगत फाइनेंसर और यौन अपराधों के दोषी Jeffrey Epstein से संबंधित हजारों दस्तावेज सार्वजनिक किए। इनमें तस्वीरें, साक्षात्कारों की प्रतिलिपियां और अन्य जांच सामग्री शामिल थी। इसके कुछ ही समय बाद वेबसाइट से लगभग 15-16 तस्वीरें अस्थायी रूप से गायब हो गईं। इनमें एक तस्वीर एपस्टीन के घर में रखी एक डेस्क की खुली दराज की थी, जिसमें कई फोटो रखी हुई थीं। उन्हीं तस्वीरों में एक चर्चित फोटो भी थी, जिसमें ट्रंप, उनकी पत्नी Melania Trump, एपस्टीन और Ghislaine Maxwell एक साथ नजर आ रहे थे।

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट के यूएस अटॉर्नी ऑफिस ने इस तस्वीर को आगे की समीक्षा के लिए चिन्हित किया था। वजह बताई गई कि कहीं इसमें एपस्टीन के पीड़ितों की पहचान उजागर न हो जाए। DoJ ने कहा कि अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए तस्वीर को अस्थायी रूप से हटाया गया था। समीक्षा के बाद यह स्पष्ट हुआ कि तस्वीर में किसी भी पीड़ित को नहीं दिखाया गया है, जिसके बाद इसे बिना किसी बदलाव या ब्लर के दोबारा जारी कर दिया गया।

कई अन्य फाइलें भी हटाई गईं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Epstein से जुड़ी हालिया रिलीज में कम से कम 16 फाइलें अस्थायी रूप से हटाई गईं। इनमें कुछ गैर-ग्राफिक सामग्री भी शामिल थी, जैसे- आर्टवर्क, टाइल वाली गलियारे की तस्वीर, लिफाफों से भरे मेल स्लॉट, नामों और अपार्टमेंट नंबरों की एक नोटबुक। इन हटाए गए दस्तावेजों को लेकर भी सवाल उठे हैं।


डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों ने उठाए सवाल

डेमोक्रेट सांसदों ने DoJ पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया। प्रतिनिधि जेमी रैस्किन ने दावा किया कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील जानकारियों को जानबूझकर रोका जा रहा है। वहीं, रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग कानून की भावना और प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है और सभी संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक नहीं किए जा रहे।


DOJ का जवाब

न्याय विभाग ने स्पष्ट किया कि रेडैक्शन सिर्फ कानूनी जरूरतों और पीड़ितों की पहचान की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं। डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा कि किसी भी राजनेता का नाम तब तक नहीं हटाया जा रहा, जब तक वह किसी पीड़ित से संबंधित न हो।

फाइलें क्यों हुईं सार्वजनिक?

ये दस्तावेज संघीय अदालतों की अनुमति के बाद सार्वजनिक किए गए हैं, जिनमें एपस्टीन और गिसलेन मैक्सवेल से जुड़े ग्रैंड जूरी रिकॉर्ड्स शामिल हैं। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइलों में ट्रंप का नाम बहुत सीमित बार आया है, लेकिन एपस्टीन के साथ उनकी पुरानी पहचान सार्वजनिक बहस का विषय बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story