पाकिस्तान: जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना अब्दुल अजीज की मौत, भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की दी थी धमकी

Jaish-e-Mohammed terrorist: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के टॉप कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज की बहावलपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। अजीज ने पिछले महीने भारत को "सोवियत संघ की तरह टुकड़े-टुकड़े" करने की धमकी दी थी, जिसके बाद से वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था।
सूत्रों के अनुसार, अजीज की मौत की खबर सबसे पहले संगठन से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स ने दी, लेकिन मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है। उसका जनाजा बहावलपुर में पढ़ा गया। यह वही शहर है जहां JeM का मुख्यालय है और जिसे भारत ने 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक में निशाना बनाया था।
बताइये! ये क्या बात हुई??
— FIGHTER 3.0 🚩 (@AAjju_33) June 3, 2025
ऐसे तो लोकटंटारा खाटरे में आ जएगा !!
”ब्रेकिंग: जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी मौलाना अब्दुल अजीज, जिन्होंने भारत को बाल्कनीकरण की धमकी दी थी, पाकिस्तान के बहावलपुर में मृत पाए गया।”
🔥🔥 pic.twitter.com/caPeFXCccM
भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अजीज की मौत भारतीय हवाई हमले में लगी चोटों या फिर संगठन के अंदरूनी संघर्ष का नतीजा हो सकती है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में युवाओं को भड़काने और भारत विरोधी रैलियां आयोजित करने के लिए कुख्यात था।
കഴിഞ്ഞ മാസം ഒരു റാലിയിൽ ഗജ് വേഹിന്ദ് ആരംഭിക്കും 'ഇന്ത്യയെ സോവിയറ്റ് റഷ്യയെ വിഭജിച്ചത് പോലെ വിഭജിക്കും' എന്ന് ഭീഷണി മുഴക്കിയ കൊടും ഭീകരൻ ഇന്ന് പാകിസ്ഥാനിൽ പടം ആയി🤔ജെയ്ഷെ മുഹമ്മദ് ഭീകരൻ
— The Rightwave (@rightwaveindia) June 3, 2025
മൗലാന അബ്ദുൾ അസീസിനെ ദുരൂഹ സാഹചര്യത്തിൽ സ്വർഗത്തിൽ എത്തിച്ച നിലയിൽ കണ്ടെത്തി.😘 pic.twitter.com/yehi5Hrv4M
कौन था अब्दुल अजीज?
मौलाना अब्दुल अजीज पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एक प्रमुख नेता था, जिसे भारत-विरोधी बयानों और युवाओं को आतंकवाद की ओर भड़काने के लिए जाना जाता था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत विशेषकर बहावलपुर और रावलपिंडी क्षेत्र में सक्रिय था, जहां वह नियमित रूप से भारत विरोधी रैलियों का आयोजन करता था। मई 2025 में उसने भारत को "सोवियत संघ की तरह टुकड़े-टुकड़े करने" की धमकी देकर सुर्खियां बटोरी थीं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए वह लंबे समय से प्रमुख निशाने पर था, क्योंकि वह JeM के भर्ती अभियान और प्रचार तंत्र का अहम हिस्सा था।
मौलाना अब्दुल अजीज की मौत को जैश-ए-मोहम्मद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
