सुरक्षा चिंताओं की वजह से इजरायली पीएम नेतन्याहू की भारत यात्रा फिर टली

(एपी सिंह) नई दिल्ली। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी है। यह इस साल तीसरी बार है जब उनकी यात्रा स्थगित की गई है। इसकी मुख्य वजह हाल ही में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताएं बताई जा रही हैं। चूंकि किसी भी विदेशी प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है, इसलिए इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के हालात को देखते हुए तुरंत यह निर्णय लिया कि नेतन्याहू का दौरा आगे बढ़ा दिया जाए। नेतन्याहू की यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही थी, क्योंकि भारत और इजरायल के बीच पिछले एक दशक में रणनीतिक, रक्षा, कृषि, साइबर सुरक्षा और तकनीकी सहयोग काफी मजबूत हुआ है।
पीएम मोदी व नेतन्याहू के बीच निकट संबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू के व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध भी बेहद अच्छे माने जाते हैं। 2017 में मोदी की ऐतिहासिक इजरायल यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंधों में नए आयाम जुड़े। इसके बाद 2018 में नेतन्याहू भारत आए थे, जहां उनकी कई महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। यही कारण है कि उनकी संभावित भारत यात्रा को दोनों देशों के भविष्य के सहयोग के संदर्भ में अहम माना जा रहा था। हालांकि, लगातार बदलते सुरक्षा हालात और इजरायल में जारी राजनीतिक चुनौतियों के कारण 2019 से नेतन्याहू की भारत यात्रा कभी चुनावों, कभी गाजा युद्ध और कभी कोरोना महामारी की वजह से स्थगित होती रही है।
सुरक्षा मूल्यांकन के बाद तय होगी नई तिथि
रिपोर्टों के अनुसार, अभी यह तय नहीं है कि उनकी अगली यात्रा कब होगी, लेकिन संभावना है कि अगले साल सुरक्षा मूल्यांकन के बाद नई तारीक तय की जाएगी। इस बीच, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार भारत आए थे और उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण बातचीत की। इसे नेतन्याहू की संभावित यात्रा से पहले माहौल तैयार करने वाला कदम माना गया। यह दिखाता है कि भले ही प्रधानमंत्री स्तर की यात्रा टल गई हो, लेकिन दोनों देशों के बीच संवाद की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। सुरक्षा कारणों से नेतन्याहू की यात्रा भले ही फिर से स्थगित हो गई हो, लेकिन भारत और इजरायल के बीच संबंध मजबूत हैं और दोनों देश भविष्य में उच्च-स्तरीय वार्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
