युद्ध का 7वां दिन: इजराइल के 'सरोका अस्पताल' पर मिसाइल अटैक'; ईरान के 'परमाणु रिएक्टर' पर हमला

इजराइल के सरोका अस्पताल पर मिसाइल अटैक; ईरान के परमाणु रिएक्टर पर हमला
X
Israel-Iran War: ईरान और इजराइल युद्ध का आज सातवां दिन है। दोनों देश का एक-दूसरे पर 'प्रहार' जारी है। ताबड़तोड़ ड्रोन-मिसाइल हमले कर कहर बरपा रहे हैं। इजराइल के हमलों में अब तक 639 ईरानी मारे गए। ईरान के अटैक में इजरायल के 24 लोगों की मौत हुई।

Israel-Iran War: ईरान और इजराइल युद्ध का आज सातवां दिन है। दोनों देश का एक-दूसरे पर 'प्रहार' जारी है। ताबड़तोड़ ड्रोन-मिसाइल हमले कर कहर बरपा रहे हैं। गुरुवार (19 जून) को इजराइल ने ईरान में अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया। जवाब में ईरान ने इजराइल के चार शहरों तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गण और होलोन पर 30 मिसाइलें दागीं। हमले में 176 लोग घायल हुए हैं। 6 लोगों की हालत गंभीर है। ईरान ने इजराइली स्टॉक एक्सचेंज-अस्पताल भी उड़ाया। इजराइल के हमलों में अब तक 639 ईरानी मारे गए। 1329 लोग घायल हैं। ईरान के अटैक में इजरायल के 24 लोगों की मौत हुई। 600 से ज्यादा घायल हैं।

ईरान को कीमत चुकानी पड़ेगी
इजराइल पर ईरान के अटैक के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खामेनेई प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने सरोका अस्पताल और अन्य नागरिक इलाकों पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने के बाद जोरदार जवाब देने की कसम खाई है। नेतन्याहू ने 'X' पर लिखा, ईरान के आतंकवादी तानाशाह (अयातुल्ला अली खामेनेई) के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं। अब ईरान को इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान जानबूझकर इजराइली नागरिकों और अस्पतालों को निशाना बना रहा है। इजराइल इन हमलों का बदला लेगा।

ट्रम्प ने ईरान पर हमला करने की योजना को दी मंजूरी
ईरान-इजराइल में छिड़ी जंग के बीच में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान पर सैन्य हमला करने की योजना को मंजूरी दे दी है। ट्रम्प ने अंतिम आदेश का इंतजार करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प हमले का फाइनल आदेश देने से पहले देखना चाहते हैं कि क्या ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को छोड़ता है या नहीं? इसके बाद ही अगला कदम उठाएंगे।

अराक और खोंडब में इलाका खाली करने की चेतावनी
इजराइली सेना (IDF) ने ईरान के दो शहरों अराक और खोंडब के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है। IDF ने बयान जारी कर बताया कि वे इस इलाके में ईरान की सैन्य गतिविधियों को निशाना बना रहे हैं। इजराइली हैकर्स ने बुधवार देर रात ईरान की सरकारी IRIB टीवी समेत कई न्यूज चैनल हैक कर लिए। इस दौरान लोगों से विद्रोह की अपील की गई।

युद्ध को खत्म किया जा सकता
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध को खत्म किया जा सकता है। इसका एक समाधान निकाला जा सकता है। पुतिन ने कहा कि रूस एक ऐसा समझौता करवाने में मदद करना चाहता है, जिससे ईरान को शांतिपूर्ण तरीके से अपना परमाणु कार्यक्रम चलाने दिया जाए और साथ ही इजराइल की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का भी ध्यान रखा जाए।

ट्रम्प बोले-पहले अपना मसला सुलझाओ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ट्रम्प ने कहा कि पुतिन को पहले यूक्रेन जंग को खत्म करना चाहिए। व्हाइट हाउस में ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, "मैंने कल उनसे (पुतिन ) बात की थी। उन्होंने वास्तव में मध्यस्थता करने की पेशकश की, लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘पहले अपना ही मसला सुलझाओ।

कोई दया नहीं दिखाएंगे
बुधवार (18 जून) को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कहा था कि ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं। खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा-जंग शुरू होती है। हम आतंकी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे।

जानिए कैसे शुरू हुई जंग
बता दें कि इजरायली सेना ने शुक्रवार (13 जून) को सुबह सबसे पहले ईरान पर पहला अटैक किया। हमले को Operation Rising Lion नाम दिया। इजरायल ने 200 फाइटर जेट से ईरान के 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया। इजराइल ने परमाणु और कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था। हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह सहित 14 वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।

अब तक कहां, कितनी मौतें
ईरान ने शनिवार (14 जून) को पलटवार किया। ईरान ने जवाबी हमले को 'ट्रू प्रॉमिस थ्री' नाम दिया। ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें दागीं। ईरानी हमलों को देखते हुए इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया। ईरान ने इजराइल के तीन F-35 फाइजर जेट गिराने का दावा किया। ईरानी हमले में इजरायल में 24 लोगों की मौत। वहीं इजराइल के हमलों में अब तक ईरान में कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है। 1,329 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी अमेरिका के वॉशिंगटन में स्थित 'ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स' नाम के ग्रुप ने दी है।

Live Updates

  • 19 Jun 2025 8:13 PM

    ऑपरेशन सिंधु: इजरायल से भारतीय नागरिकों की निकासी

    ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान के बाद इजरायल से भी भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा। जो भारतीय नागरिक वापस आना चाहते हैं भारत सरकार उनको वापस देश लेकर आएगी। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है।



     


  • 19 Jun 2025 2:12 PM

    खामेनेई को धमकी देना करोड़ों मुसलमानों का अपमान
    हिजबुल्लाह ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को जान से मारने की धमकियों पर नाराजगी जताई है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि ईरान के नेता को जान से मारने की धमकी देना करोड़ों मुसलमानों और खामेनेई को मानने वालों का अपमान है। संगठन ने कहा कि इन धमकियों के बाद अब वह खामेनेई के साथ और भी मजबूती से खड़ा है। 

  • 19 Jun 2025 12:58 PM

    ईरान ने सेंट्रल इजराइल में स्थित स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर मिसाइल हमला किया है। अल जजीरा के मुताबिक इससे बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।

  • 19 Jun 2025 12:56 PM

    ईरान ने गुरुवार सुबह राजधानी तेल अवीव के नजदीक रमत गन शहर पर हमला किया। इसमें 20 लोग घायल होने की जानकारी है। रमत गन राजधानी तेल अवीव से करीब 5 किमी की दूरी पर है। यहां की आबादी 1.75 लाख से ज्यादा है। यहां पर इजराइल का डायमंड एक्सचेंज है। यह दुनिया की सबसे बड़ी हीरामंडी में से एक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story